Tuesday, September 5, 2023

समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

शिक्षा ही सभ्य जीवन का आधार है। शिक्षा मात्र किताबें पढ़ने, सीखने का नाम नहीं है बल्कि इससे कहीं ज्यादा, बहुत ज्यादा है। हम जीवन भर विद्यार्थी ही रहते हैं। शिक्षक खुद जीवन भर सीखता है। एक विद्यार्थी के लिए शिक्षक एक आदर्श होता है। वर्तमान में शिक्षक एवं शिक्षार्थी के बीच का ताना-बाना कुछ बिगड़ गया है। ऐसे में शिक्षार्थियों से ज्यादा शिक्षकों से उम्मीद की जाती है कि वे अपने आदर्श स्थापित करें। शिक्षक को उस दीपक की भांति होना चाहिए जो खुद जलकर संसार को रोशनी प्रदान करता है। विद्यार्थी जीवन में अनेक समस्याएं हैं। शिक्षकों को उनके प्रति सहानुभूति का भाव रखना होगा। किस-किस परिवेश से निकलकर विद्यार्थी हमारे पास आता है,उसकी मानसिक स्थिति क्या है, उसके जीवन में क्या समस्याएं चल रही हैं, हमें नहीं पता। हमें उसके मानसिक स्तर के अनुरूप उसे प्रेरणा देकर उसका मार्ग प्रशस्त करना होगा। शिक्षक तो उस सड़क की तरह है जो खुद तो कहीं नहीं जाती लेकिन दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुॅंचाने में मदद अवश्य करती है। सौभाग्य से मुझे अपने विद्यार्थियों से बहुत प्रेम और सम्मान मिला है। मैं आभारी रहूंगा सदैव। इसी प्रेम और सम्मान का भाव मैं भी अपने शिक्षकों के प्रति रखता हूॅं। और फ़ेसबुक के माध्यम से समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूॅं।



#Happy Teachers Day

 गुरूदेव के श्री चरणों में, श्रद्धा सुमन संग वंदन,

जिनके कृपा नीर से, जीवन हुआ चंदन,

धरती कहती, अंबर कहते, कहती यही तराना,

गुरू आप ही वो पावन नूर हैं, जिनसे रौशन हुआ जमाना, 

#श्रीसैफउल्लाहखान #HappyTeachersDay





हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...