Thursday, July 9, 2020

"नटराज आर्ट क्लब" ओर "दिल्ली म्यूजिक क्लब" के सहयोग से ऑनलाइन कांटेस्ट का आयोजन

राजेश वधवा: दिल्ली: "नटराज आर्ट क्लब" ओर "दिल्ली म्यूजिक क्लब" के सहयोग से ऑनलाइन कांटेस्ट का आयोजन बीते दिन प्रीत विहार में किया गया जिसमें डांस, मॉडलिंग, सिगिंग का प्रोग्राम रखा गया। जिसमे जूरी रहे पारुल (माही रॉक), वीना राजपूत, गीता शर्मा,साधना तिवारी , गुलफाम ने जज किया। सिगिंग विनर में रूपा कांति,अशोक भारद्वाज,एवं विनीत कुमार विजयी रहे तो मॉडलिंग में नियति  लावण्या,सान्या राजपूत,पायल तोमर,तान्या चौहान विनर रहे। शो ऑफलाइन में शिप्रा कुशवाहा ओर चंद्रा गौतम रहे।स्पेशल मॉडल विनर में परी तोमर ओर डांस में अलका कथूरिया विजेता रही। कार्यक्रम के आयोजक लक्की कश्यप ने बताया कि दूसरे ऑनलाइन शो के सफल विजेताओं को अगले महीने 4 अगस्त में दोबारा एक आयोजन में सम्मानित किया जाएगा। दिल्ली म्यूजिक क्लब के चेयरमैन कबीर ओर जनरल सेकेट्री राजेश वधवा ने आगामी प्रोग्राम में  आने वाले प्रतिभागियों को विशेष रूप से अपने आने वाले प्रोग्राम में विशेष रूप से आमंत्रण दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...