mtmediadelhi.blogspot.com : नई दिल्ली : अरबिंदो मार्ग और प्रेस एनक्लेव रोड टी-जंक्शन और लाल बहादुर शास्त्री रोड टी-जंक्शन पर जल्दी ही रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पीडब्लूडी ने इन दोनों जंक्शनों को सिग्नल फ्री बनाने का प्लान तैयार किया है। इन दोनों जंक्शनों के बीच प्रेस एनक्लेव रोड पर करीब 700 मीटर लंबा एलिवेटिड फ्लाइओवर भी बनाया जाएगा। इससे साकेत कोर्ट, हौजरानी , मॉल और मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन के पास भीड़ कम हो सकेगी। रिंग रोड की ओर से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग के रास्ते प्रेस एनक्लेव रोड पर जाने के लिए एलिवेटेड लीफ फ्लाइओवर बनाया जाएगा।
प्रेस एनक्लेव रोड से अरबिंदो मार्ग पर राइट टर्न लेने के लिए भी अंडरपास बनाने का प्लान है। अफसरों का कहना है कि अंडरपास और एलिवेटेड फ्लाइओवर बनने के बाद ये दोनों जंक्शन पूरी तरह से सिग्नल फ्री हो जाएंगे।
2.5 कमी लंबा फ्लाइओवर : पीडब्ल्यूडी के अनुसार, प्रेस एनक्लेव रोड एक तरफ अरबिंदो मार्ग और दूसरी तरफ लाल बहादुर शास्त्री मार्ग को कनेक्ट करती है। इस रोड की लंबाई करीब 3.7 किमी है। इतनी दूरी में एक तरफ साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट है। दूसरी तरफ साकेत मेट्रो स्टेशन, मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन और साकेत मॉल और मैक्स हॉस्पिटल हैं। यहां रोजाना हजारों लोग आते हैं। अकेले डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ही 7 से 8 हजार लोग रोजाना आते हैं। इससे रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। साकेत मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों का रोजाना फुटफॉल करीब 50,000 है। मालवीय नगर स्टेशन पर रोजाना फुटफॉल 70 हजार है।
इन सभी जगहों के अलावा मॉल में करीब 80 हजार लोग रोजाना आते हैं। इसलिए प्रेस एनक्लेव रोड पर जाम की स्थिति रहती है। इस रोड पर जाम से अरबिंदो रोड और लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर भी जाम लग जाता है। समस्या से निजात दिलाने के लिए अरविंदो मार्ग और लाल बहादुर शास्त्री रोड के बीच में करीब 2.5 किमी लंबा एलिवेटिड फ्लाइओवर बनाया जाएगा। यह फ्लाइओवर 4 लेन का होगा।
आसान बनेगा आना-जाना : प्रेस एनक्लेव रोड से भीड़ कम करने के साथ जहां यह रोड जहां अरबिंदो मार्ग और लाल बहादुर शास्त्री मार्ग को कनेक्ट करती हैं, उस टी-जंक्शन को सिग्नल फ्री बनाया जाएगा। इसके लिए प्रेस एनक्लेव रोड पर अरबिंदो मार्ग पर राइट टर्न लेने के लिए 700 मीटर लंबा अंडरपास बनाया जाएगा। इसी तरह से चिराग दिल्ली की ओर से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग के रास्ते प्रेस एनक्लेव रोड पर राइट टर्न लेने के लिए एलिवेटिड लीफ फ्लाइओवर बनाने का प्लान है। यह फ्लाइओवर केवल इसलिए बनाया जाएगा, ताकि राइट टर्न लेने वालों को रेड लाइट पर इंतजार करने की जरूरत न पड़े। अरविंदो मार्ग और लाल बहादुर शास्त्री मार्ग जंक्शन पर सीधा जाने के लिए 6 लेन के अंडरपास भी बनाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment