mtmediadelhi.blogspot.com :आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य से जुडे सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं दिल्ली सरकार के ही सरकारी के ही अस्पताल मेंए साउथ दिल्ली के मालवीय नगर के पंडित मदन मोहन मालवीय हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल पा रही है कोई भाी सुविधाए जहां घंटो लाईन में खडे हो कर अपने नम्बर का इंतजार करती हैं महिलाएंए
ओपीडी कार्ड बनवाने के बाद जहाँ डॉक्टर को दिखाना होता है वहां बैठने के लिये प्रयाप्त बेंच तक नहीं हैए कुछ की हालत बहुत ही खराब होती है मगर मरीज को खड़ा ही रहना होता है ऊपर से गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली दवाइयों का काउंटर भी अलग नही है ऐसे में महिलाओं को दवाई की एक ही लाइन में लगना होता है उन्हें कई बार ज़मीन पर बैठ कर अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ता है अल्ट्रासाउंड करने की डेट महीनों बाद की दी जाती है गर्भवती महिलाओं के कुछ टेस्ट ऐसे हैं जो हॉस्पिटल में होते ही नहीं उसके मोहल्ला किलिनीक जाने को बोल दिया जाता हैए देखा जाय तो गर्भवती महिलाओं के लिये पंडित मदन मोहन मालवीय हॉस्पिटल में कोई विशेष ध्यान नही दिया जाता दिल्ली के स्वस्थ मंत्री व हॉस्पिटल से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी गर्भवती महिलाओं की समस्या को देखते हुय विशेष सुविधाओं का बंदोबस्त करें!
No comments:
Post a Comment