Friday, July 30, 2021

मालवीय नगर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी नागरिकों के साथ करते थे धोखाधड़ी

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने पंचशील विहार में चल रहे एक अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की है. जहां से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस फर्जी कॉल सेंटर से दो पेनड्राइव दो नोटबुक के साथ 13 कंप्यूटर सिस्टम भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मयंक चंदन गुप्ता, शुभम कुमार, प्रीतम पाल सिंह और एक महिला आरोपी की पहचान की दास के रूप में की गई है. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इसमें से मुख्य आरोपी प्रीतम पाल है, जो कॉल सेंटर का संचालक था. वहीं महिला आरोपी कॉल सेंटर की एचआर बताई जा रही है. डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मालवीय नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार, हरकेश और राजेश खिड़की एक्सटेंशन मालवीय नगर क्षेत्र में रात की गश्त पर थे. इसी दौरान एक मुखबिर ने उन्हें बताया कि पंचशील विहार मालवीय नगर में संगठित तरीके से एक कॉल सेंटर के माध्यम से बड़े पैमाने पर साहेब धोखाधड़ी की जा रही है. जिसमें विदेशी के नागरिकों को मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिकों को तकनीकी सहायता के निशाना बनाया जा रहा है.

यह सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की गई. जिसके बाद मालवीय नगर थाने के SHO ने एक टीम बनाकर तुरंत छापेमारी का आदेश दिया. आदेश मिलने के बाद टीम पंचशील विहार B 99 की तीसरी मंजिल पर पहुंची. जहां संगठित तरीके से कॉल सेंटर चल रहा था और कर्मचारी सिर पर हेडफोन लगाकर कॉल करने में व्यस्त थे. पुलिस ने छापेमारी करते हुए 13 कंप्यूटर सिस्टम, 2 पेनड्राइव, 2 नोट पैड बरामद किए और तीन कॉलर को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद दो अन्य अलग-अलग केबिन में काम कर रहे एक महिला कर्मचारी और कॉल सेंटर के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर आ गई. फिलहाल पुलिस मामले में और भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...