Saturday, July 31, 2021

2 विधानसभाओं के बीच फंस गया रोड, कौन कराए काम, हमेशा बहता है सीवर

DELHI: मालवीय नगर व ग्रेटर कैलाश विधानसभा का संयुक्त रोड हौजरानी खिड़की एक्सटेंशन चर्च के पास सीवर ओवर फ्लो होकर बह रहा है, कोई देखने वाला नही है दोनों विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, सोमनाथ भारती व सौरभ भारद्वाज, सीवर का काम दिल्ली जल बोर्ड का है और DJB दिल्ली सरकार के पास है समस्या कहाँ है कुछ पता नहीं ? क्यों काम नही होता, कांग्रेस का वजूद नज़र नही आ रहा, मुस्लिम BJP को वोट देगा नही, आम आदमी पार्टी एक मात्र विकल्प, यही सोच कर आम आदमी पार्टी मुस्लिम कॉलोनी में काम नही करा रही, @वलीसैफी

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...