भ्रष्टाचार में लिप्त MCD के सैनिटेशन विभाग ने मालवीय नगर को कूड़े के ढेर में तब्दील कर दिया है।
यहां मालवीय नगर, तुत सराय के पास स्थित मोहल्ला क्लीनिक के बाहर कई महीनों से MCD विभाग द्वारा आस-पास का एकत्रित कूड़ा डाल कर शुरुआती दिनों में एक अस्थाई कूड़ा एकत्रित करने का स्थान बना कर अब इस को एक स्थायी ढलाव का रूप दे दिया गया है, जिससे यहां के निवासी काफी परेशान और स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं एवं विभाग के प्रति उनके दिलों में आक्रोश है।
हालात और भी ज्यादा इसलिए बदतर हो गए हैं कि लोगों ने अपने घरों का टूटा फूटा फर्नीचर और बाथरूम और टॉयलेट का टूटा हुआ सामान भी यहां पर फेकना शुरू कर दिया है। जबकि यहां कुछ दूरी पर ही विभाग द्वारा कचरे से खाद बनाने का प्लांट भी लगा हुआ है इसके बावजूद भी इस स्थान को ढलाव बना दिया गया है ।
No comments:
Post a Comment