Wednesday, December 11, 2019

हौजरानी में अवैध कब्ज़ों से आपात स्थिति में आवगमन मुश्किल

साउथ दिल्ली का मालवीय नगर के हौजरानी जहाँपनाह खिड़की एक्सटेंशन रोड़ पर दुकानों के अवैध कब्ज़ों ओर रेहड़ी ठेलों से पूरा रोड इतना जाम रहता है की आपात स्थिति में आवगमन मुश्किल है होटल, ढाबे, फेक्ट्री ओर छोटी छोटी गालियो की भरमार, जहाँ एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी कभी आसानी से आ ही नहीं सकती, मिंटो का सफर घण्टो में तय होता है, पिछले दिनों हमारी गली के एक लाइट पोल में आग लगी, मगर फायर बिग्रेड की गाड़ी कॉलोनी में नही आई, मजबूरी में लोगो ने ख़ुद रेत मिट्टी डाल कर आग बुझाई, फायर ब्रिगेड की गाड़ी मेन रोड से ही वापस चली गयी, इन अवैध कब्ज़ों ओर रेहड़ी के बारे में कई बार दिल्ली पुलिस व साउथ नगर निगम को अवगत कराया गया मगर कोई समाधान नही हुआ, हौजरानी इलाका 'फायर एक्सीडेंट' जैसी आपदा के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं है प्रशासन को समय रहते उचित करेवाही करनी चाहिए, हमें डर है कि कहीं ये प्रशासन की लापरवाही जान लेवा साबित न हो जाय,  (मालवीय नगर सुरक्षा कवच)


3 comments:

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...