Friday, February 28, 2020

प्रशांत भूषण बोले- दिनरात हिंदू-मुस्लिम करने वाले पत्रकारों का भी ‘दिल्ली दंगों’ में अहम योगदान है

दिल्ली में जो हिंसा हुई है इसमें अब तक 40 से ज्यादा लोगों की जान गयी है। जो अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। देश की राजधानी में लगातार तीन दिनों तक हिंसा होती रही जिसे न सरकार और न ही पुलिस रोकने में कामयाब रही है। इन बातों को लेकर लोग केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार और दिल्ली पुलिस पर आरोप भी लगा रहे हैं। दिल्ली के नार्थ ईस्ट इलाके में हुए इस हिंसा को सांप्रदायिक दंगा बोलना चाहिए। क्यूंकि हिंसा के वक़्त भीड़ लोगों को धर्म के आधार पर उन्हें चिन्हित कर मौत के घात उतार रही थी। लोगों से जय श्रीराम और हनुमान चालीसा सुनाने को बोला जा रहा था नहीं तो उसके बाद उन्हें मार दिया जा रहा था। दिल्ली की इस सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर एक गोदी मीडिया के पत्रकारों का पोस्टर शेयर कर लिखा- ”दिल्ली में दंगा हुआ चौंकिए मत, ये नफ़रत ऐसे ही नहीं फैली उसके लिए दिन-रात टीवी चैनल पर हिन्दू-मुस्लिम करने वाले पत्रकारों का अहम् योगदान है।”
दरअसल प्रशांत भूषण ने दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर तथाकथित मुख्यधारा के टेलीविजन पत्रकारों और उनके मीडिया घरानों पर निशाना साधा है। जहां इनके न्यूज़रूम में दिन-रात पिछले 6 सालों से देश को बांटने वाली सामग्रियों को दिखाया जा रहा है। प्रशांत भूषण का सीधा निशाना आज के इन गोदी मीडिया के पत्रकारों पर है जो रात-दिन अपने न्यूज़ रूम से हिन्दू-मुस्लिम, हिन्दुस्तान-पाकिस्तान और कश्मीर से जुडी गलत खबरों को प्रसारित करते रहे हैं। यह पत्रकार सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर नागरिक को देश के खिलाफ बताते हैं। आज जो देश की राजधानी में इस तरह सांप्रदायिक हिंसा की घटना घटी है। इसकी आशंका देश के समझदार लोग पहले से ही कर रहे थे। क्यूंकि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार आरएसएस के हिंदुत्व अजेंडे को देश में लागू करना चाहती है। जिसमें मोदी सरकार का सबसे ज्यादा अगर कोई मदद कर रहा है तो वह है ये गोदी मीडिया के पत्रकार, जो रात दिन विपक्ष और अल्पसंख्यक को देश के विलेन की तरह बताते रहते हैं। boltahindustan

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...