Monday, October 7, 2019

सजावटी सामान का एक छोटा सा बाजार है हौजरानी मार्केट

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि घर को सजाने के लिए सामान कहां से लिया जाए या फिर खूबसूरत क्रॉकरी के बर्तन इस बार त्योहार शुरू होने से पहले कहां खरीदे जो देखने में खूबसूरत तो हो ही साथ ही उसका दाम भी आपके बजट में हो। तो आज हम आपको दिल्ली के ऐसे बाजार के बारे में बताने जा रहें हैं जहां पर घर को सजाने के लिए सारी चीजें मिलेंगी वो भी बहुत ही आकर्षक दाम पर। नई दिल्ली के मालवीय नगर में एक छोटा सा बाजार है, हौजरानी। ये बाजार करीब 70 साल पुराना है और इसकी खासियत है कि यहां के दुकानदार कुम्हार हैं। पहले ये इन बर्तनों को अपने हाथों से बनाया करते थे, लेकिन आधुनिकीकरण के कारण अब सिर्फ मिट्टी के बर्तन और सेरेमिक पॉट वगैरह बेचते हैं। वैसे तो ये बाजार बहुत बड़ा नहीं है बस बीस से तीस दुकानदार यहां पर स्टाल लगाते हैं। लेकिन इनके पास इतनी सुंदर कलाकृतियां और मिट्टी के बर्तन होते हैं जिन्हें खरीदे बिना आप रह नहीं पाएंगे।

बजट में होती हैं चीजें: यहां पर आने वाले दुकानदार क्योंकि सारे सजावटी सामान खुद से बनाते हैं या फिर बाहर से खरीदकर लाते भी हैं तो इन्हें उन सामानों की बारीकी के बारे में पता होता है। आपको आश्चर्य होगा कि ये सारे सामान यहां बिल्कुल बजट में होते हैं। लेकिन हां थोड़ी मेहनत तो आपको करनी ही पड़ेगी। वैसे तो ये सारे सामान सही दाम में होते हैं लेकिन अगर आपको थोड़ा मोलभाव करना आता है तो और भी अच्छा है क्योंकि कभी-कभी दुकानदार दाम थोड़ा बढ़ा कर बता देते हैं। लेकिन इतने कम दाम में इतने खूबसूरत सामान आपको कहीं और नहीं मिलेंगे। कैसे पहुंचे हौजरानी मार्केट: ये मार्केट बिल्कुल मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक है। अगर आप केवल मार्केट देखने के मकसद से भी जाएंगे तो बिना कुछ खरीदे घर नहीं लौटेगें।

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...