Saturday, October 26, 2019

DIWALI 2019: साकेत सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में की गई स्पेशल सजावट

दिवाली पर हर जगह बेहद ही सुंदर सजावट देखने को मिलती है. चाहे बात फिर वह घर की हो ऑफिस हो या फिर बाजार. दिल्ली में बड़े-बड़े मॉल को भी बेहद सुंदर लाइटों और थीम के साथ सजाया जाता है. इसमें से दिल्ली के फेमस मॉल में से एक सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल जोकि साकेत में स्थित है. इस मॉल की सुंदरता देखते ही बनती है. दिवाली पर इसे बेहद ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.

रामायण के थीम पर मॉल में की गई है सजावट: मॉल को अंदर से बेहद खूबसूरत हैंगिंग लैंप और रामायण की थीम पर सजाया गया है. रामायण की झांकियां लगाई गई हैं. जिसमें कि जब भगवान श्री राम 14 साल का वनवास काट कर जिस विमान से अयोध्या लौटे थे. उस पुष्पक विमान को दिखाया गया है. इसके साथ ही भगवान हनुमान को भी संजीवनी बूटी लाते समय पर्वत अपने हाथ में उठाते हुए दर्शाया गया है.

लोगों को बेहद पसंद आ रही सजावट: ईटीवी भारत की टीम जब इस मॉल में पहुंची तो हमने देखा कि हमेशा की तरह काफी लोग मॉल में खरीदारी के लिए और सुंदरता को देखने के लिए पहुंच रहे थे. दिल्ली के प्रीत विहार से आई निशा गर्ग बताती हैं कि इस मॉल में हर फेस्टिवल पर बेहद ही खास सजावट की जाती है. इसी कड़ी में दीपावली को भी बेहद सुंदर बनाने के लिए शानदार डेकोरेशन की गई है.









मॉल में घूमने आए विदेशी मेहमान: कतर से भारत घूमने आए विदेशी मेहमान मुस्तफा बताते हैं कि उन्हें दीपावली का यह त्योहार काफी आकर्षित करता है. जिस तरीके से हर जगह रोशनी ही रोशनी नजर आती है यह बेहद ही खुश करने वाला होती है. वह इसे इंजॉय कर रहे हैं.
लोग दूर-दूर से घूमने आ रहे मॉल: वैसे तो साउथ दिल्ली के मॉल में हमेशा ही लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन त्योहारों पर खासा लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. इसी कड़ी में तमाम लोग दिवाली पर इस मॉल में खरीदारी के लिए और घूमने के लिए आ रहे हैं, जिसके लिए मॉल में बेहद ही सुंदर सजावट की गई है.

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...