Thursday, January 23, 2020

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: मालवीय नगर

मालवीय नगर सीट दिल्‍ली की 70 विधानसभा सीटों में महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखती है। दक्षिण दिल्‍ली का यह पॉश इलाका नई दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्‍सा भी है। 1977 में इस विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव कराए गए। तब के चुनाव में यहां से जनता पार्टी के हंसराज ने कांग्रेस के प्रेम सिंह चौहान को हराकर विधायक बने थे। वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती विधायक हैं। वह यहां से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। इस सीट पर सबसे ज्‍यादा 3 बार लगातार कांग्रेस ने चुनाव में दर्ज की है। यह इलाका साकेत और हौजखास समेत आईआईटी दिल्‍ली के नजदीक बसा हुआ है। इस क्षेत्र का नाम स्‍वतंत्रता आंदोलन के अगुवा और शिक्षाविद बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय का निर्माण करने वाले महामना मदन मोहन मालवीय के नाम पर रखा है। 1950 के दौरान पाकिस्‍तान से पलायन कर पहुंचे हिंदू और सिखों को इस इलाके में बसाया गया था। इस इलाके में दिल्‍ली पुलिस का प्रशिक्षण स्‍कूल भी है।

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...