Tuesday, January 7, 2020

मालवीय नगर विधायक सोमनाथ भारती का रिपोर्ट कार्ड

वर्ष-2013 में विधानसभा चुनाव में मालवीय नगर सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर सोमनाथ भारती पहली बार विधायक और दिल्ली सरकार में कानून मंत्री बने। वर्ष 2015 में वे दूसरी बार विधायक बने। वे पेशे से अधिवक्ता हैं। उनके परिवार में माता के अलावा पत्नी, एक बेटा व एक बेटी है। सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी के पुराने प्रमुख नेताओं में शुमार हैं। उपलब्धियां # पूरे मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र को 35 मोहल्ला सभा में बांटा और प्रतिदिन एक मोहल्ला सभा की मीटिंग की, क्षेत्र के हर परिवार के एक सदस्य को वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित कराई। जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाई व 13 मोहल्ला क्लीनिक खुलवाए। नौ एफओबी बनवाए व 37 किलोमीटर लंबी पानी व सीवर की लाइन डलवाई। 42 ट्यूबवेल लगवाए व आठ चौपाल व कम्युनिटी सेंटर बनवाए। पार्को की बाउंड्री कराई व शौचालय बनाए, हाइड्रोलिक मॉडलिंग प्रोजेक्ट शुरू कराकर तीसरी मंजिल तक पानी पहुंचाया। पूरे क्षेत्र में 24 घंटे पानी मुहैया कराकर समस्या का समाधान करवाया। दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए व 2800 स्ट्रीट लाइट और 100 जगह वाइ-फाइ लगाने का काम जोरों पर चल रहा है।
सोमनाथ भारती # उम्र: 45 ’ शिक्षा: आइआइटी दिल्ली से इंजीनियरिंग व एलएलबी, विधानसभा क्षेत्र: मालवीय नगर 43 ’ राजनीतिक दल: आप, विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन की संख्या- 139, कुल मतदाता 1,50974 ’ पुरुष मतदाता 81586, महिला मतदाता 69,386 ’ अन्य-2 (20 दिसंबर 2019 तक के आंकड़े) क्षेत्र के बारे में विधायक को हो पूरी जानकारी, लोगों के बीच रहें हमारे विधायक, जनता की समस्याओं का निपटारा तुरंत विधायक को करवाना चाहिए, विकास कार्यो में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। हौजरानी जहाँपनाह की चर्च के सामने वाली गली की हालत बद से बदतर, सड़क खराब, आजतक बनी नहीँ, हज़ारों आश्वासन, कोई सुनवाई नही, CR@वलीसैफी
वर्ष-2015 में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं और दूसरे नंबर पर रही नंदिनी शर्मा ने विधायक सोमनाथ भारती के दावों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया और कहा- क्षेत्र में पानी की भयंकर समस्या है। पॉश कॉलोनियों में भी 24 घंटे में सिर्फ एक बार पानी आता है। पूरे इलाके में दूषित जल की आपूर्ति से लोग परेशान हैं। मालवीय नगर में एक भी बस सेवा शुरू नहीं की गई। झुग्गी-झोपड़ी कैंप में कोई काम नहीं कराया गया। यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। मालवीय नगर में मेट्रो का रास्ता नहीं खुलने से लोग परेशानी ङोल रहे हैं। पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है।


No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...