Friday, August 27, 2021

दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग सेंटर और कॉलेज

आगामी 1 सितंबर से दिल्ली में 9वीं क्लास से ऊपर के सभी बच्चों के लिए स्कूल, कॉलेज, और कोचिंग सेंटर खोले जाने की इजाज़त मिल गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ये ऐलान किया है. बताया गया है कि इसके लिए SOP जारी की जाएंगी, जिसका पालन करना ज़रूरी होगा. शुक्रवार को मनीष सिसोदिया ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में अब कोरोना के मामले कम हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई है कि अब जबकि, सभी गतिविधियां खोल दी गई हैं, शिक्षा का बहुत नुकसान हो रहा है. ऑनलाइन एजुकेशन कभी भी ऑफलाइन एजुकेशन का विकल्प नहीं हो सकती. इस बात को सभी टीचर्स, एक्सपर्ट्स और बच्चे मानते हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी में स्कूल, कोचिंग सेंटर, और कॉलेज की गतिविधियां शुरू की जाएं. ये गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू की जाएंगी. पहले बड़े बच्चों के लिए ये इज़ाज़त दी जा रही है. सिसोदिया ने कहा कि जो भी स्कूल, कॉलेज खोला जाएगा, वहां नियमों का पालन किया जाएगा. साथ ही किसी बच्चे को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. क्लास ऑनलाइन भी होगी और ऑफलाइन भी होगी. इस दौरान बच्चों की एब्सेंट नहीं लगेगी. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों ने भी स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. दिल्ली भी इस दिशा में बढ़ रही है.


बिजली संबंधित समस्या के समाधान के लिए विधायक सोमनाथ भारती ने बीएसईएस सीईओ से की मुलाकात

मालवीय नगर विधानसभा के बिजली संबंधित मुद्दों के ऊपर विधायक सोमनाथ भारती ने बीएसईएस सीईओ श्री राजेश बंसल और उनकी टीम के साथ की 2 घंटे लंबी मुलाकात, मुलाकात बहुत सकारात्मक रही और श्री बंसल ने सभी उठाए गए मुद्दों पर उपयुक्त कदम उठाया जाने का दिया भरोसा। कोरोना के दौरान बिजली के बिलों में हुई त्रुटि, क्षेत्र को लटकती तारों से मुक्ति दिलाना, सड़कों का चौड़ीकरण के लिए बिजली के खंभों को पीछे करना, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने की प्रक्रिया, नंगी तारों को इंसुलेटेड वायर से रिप्लेस करना, ट्रांसफार्मर के लिए जमीन, जो ट्रांसफार्मर ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं उन्हें शिफ्ट कराना, 15 मीटर से ज्यादा ऊंचें मंजिल में बिजली कनेक्शन देना, MCD के द्वारा बुकिंग के नाम पर बिजली कनेक्शन मना करना और उसके नाम पर भ्रष्टाचार होना इत्यादि समस्याओं का समाधान पर चर्चा हुई। रिपोर्ट: विधायक प्रतिनिधि



Friday, August 13, 2021

केजरीवाल सरकार दिल्ली में किसी भी व्यक्ति का घर टूटने नहीं देगी : सोमनाथ भारती

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने डीडीए मास्टर प्लान 2041 को लाखों लोगों को बेघर करने वाला योजना बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आदेश है कि एक भी व्यक्ति का दिल्ली में घर टूटना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सीधी तरह से मानती है तो ठीक है नहीं तो 'आप' आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी. साथ ही कहा कि डीडीए मास्टर प्लान 2041 जमीनी हकीकत से काफी दूर है. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल को स्पष्ट शब्दों में मास्टर प्लान में संशोधन और दिल्ली के जिन आबादी वाले इलाकों में से सड़क निकल रही है उनमें बदलाव किए जाने की मांग की है. डीडीए के सदस्य सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अवैध कॉलोनियों में हजारों करोड़ रुपये खर्च कर लोगों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराई है. वहीं छतरपुर से आप विधायक करतार सिंह ने कहा कि भाजपा शासित डीडीए ने आया नगर कॉलोनी से 2-3 रोड निकालने की योजना बनाई है. योजना के तहत लाखों लोगों के घर टूटेंगे. देवली से आप विधायक प्रकाश जरवाल ने कहा कि दिल्ली में छतरपुर से लेकर देवली, संगम विहार सहित तमाम अवैध कॉलोनियों में गरीब लोगों के घरों से सड़क निकालने की योजना बनाई गई है.

मालवीय नगर से विधायक और डीडीए मेंबर सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली का विकास किस तरह से होगा इसका फैसला मास्टर प्लान से तो नहीं होता है. फिलहाल दिल्ली में मास्टर प्लान 2021 लागू है. उन्होंने कहा कि कुछ ही माह में मास्टर प्लान 2041 को लागू करने की तैयारी है. इस संबंध में डीडीए ने दिल्ली की जनता से मास्टर प्लान 2041 को लेकर 23 अगस्त तक सुझाव मांगे हैं, लेकिन डीडीए की ओर से जो अब 2041 मास्टर प्लान बना है वह जमीनी हकीकत से काफी दूर है. उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले इलाकों से कागजों पर सड़क निकाल दी है, जबकि एक गरीब आदमी आशियाना बनाने के लिए पूरी उम्र मेहनत करता रहता है. सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली की बड़ी आबादी इन अवैध कॉलोनियों में रहती है. केजरीवाल सरकार बनने से पहले इन कॉलोनियों में हालात बहुत खराब थे. केजरीवाल सरकार ने विकास पर इन कॉलोनियों में हजारों करोड़ रुपए खर्च किए ताकि अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करोड़ों रुपये खर्च कर इन कॉलोनियों में नालियां, सड़क, सीवर, पानी, लाइट, सीसीटीवी, वाईफाई आदि लगवाए हैं, लेकिन डीडीए मास्टर प्लान 2041 को लेकर लोगों में दहशत है.

Thursday, August 12, 2021

पूरी दिल्ली घूम चुके? दिल्ली की ये 12 अंजान मगर दिलचस्प जगहें नहीं देखी होंगी!

दिल्ली के कई रंग हैं | इसके गहरे इतिहास और नई उपलब्धियों में कई ऐसे रत्न छुपे हैं जिन्हें स्थानीय लोग भी अनदेखा कर देते हैं | इसलिएआपके लिए दिल्ली की कुछ ख़ास जगहों की सूची लाए हैं जिन्हें सैलानियों और स्थानीय लोगों की भीड़ अनदेखा कर देती है :
दिल्ली की भीड़-भाड़ से दूर सतपुला बाँध का समृद्ध इतिहास और आस-पास के नज़ारे क़ाबिल-ए-तारीफ़ हैं | पुराने समय में पानी को इकट्ठा करने के लिए बनाए गए सात पुलों से इस जगह का नाम सतपुला पड़ा है | वैसे तो ये नदी कबकि सूख चुकी है, मगर वास्तुकला का ये नायाब नमूना आज भी आपको शहर की उबाऊ ज़िंदगी से निज़ात दिलाने के लिए खड़ा है  कहाँ: खिड़की विलेज, मालवीय नगर, कैसे पहुँचे : मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन से कैब या टैक्सी कर लें |


खरीदारी, बढ़िया खाना और अनोखी सजावट की वजह से इस जगह को जाना जाता है | संतुष्टि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की गाँव जैसी सजावट इसे दिल्ली के शॉपिंग मॉल्स से काफ़ी अलग और अनोखी पहचान देती है | इस छोटी सी जगह में महँगी खरीदारी का अनुभव और बूटीक दुकानों पर कपड़े, जूते, गहने और यहाँ तक कि आयुर्वेदिक सामान भी खरीद सकते हैं | कहाँ; चाणक्यपुरी, रेस कोर्स रोड कैसे पहुँचे : लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से कैब या ऑटो पर कर लें |

पास की झील में पड़ने वाली परछाई की वजह से इस महल का नामकरण हुआ। महरौली में बनी इस जगह को लोदी साम्राज्य के समय बनाया गया था और ये ट्रैवेलर और परिवारों के लिए समय बिताने के लिए अच्छी जगह है | दिल्ली की भीड़भाड़ के बिल्कुल करीब ही स्थित इस शांत स्मारक को देखा जा सकता है | कहाँ : तालाब लेन, आम बाग, महरौली कैसे पहुँचे : कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन से ऑटो या कैब करके पहुँचा जा सकता है |


दिल्ली में बनी ऊँची-ऊँची कंक्रीट की इमारतों के जाल और प्रदूषित हवा के बीच एक ऐसी हरी-भरी जगह भी है जहाँ आप खुल कर साँस ले सकते हैं | 780 एकड़ में फैला ये जंगल जॉगिंग करने वालों और साइकिल चलाने वालों के छीच काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है | कहाँ : वसंत कुंज कैसे पहुँचे : छत्तरपुर मेट्रो स्टेशन से कैब या ऑटो कर लें |

गाज़ीपुर फूल मंडी की हवा में हमेशा ही इत्र सी खुशबू फैली रहती है | यहाँ गेंदा, ट्यूलिप, गुलाब, कार्नेशन्स, ऑर्किड, इरिज़ेस, लिली और अन्य प्रजातियों के फूलों की भरमार लगी रहती है | चाहे आपका मन कौड़ियों के भाव में फूल खरीदने का हो रहा हो या फिर रंगीन और खुशबूदार माहौल को जी भर के ताकने का, गाज़ीपुर मंडी पहुँच जाइए | कहाँ : गाज़ीपुर गाँव, गाज़ीपुर कैसे पहुँचे : आनंद विहार आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से एक टैक्सी या ऑटो किराए पर कर लें |आस-पास बने इस मस्जिद और मक़बरे की जोड़ी में महान सूफ़ी संत शेख जमली कम्बोह और अंजान इंसान कमली की क़ब्रें बनी हैं | एक कब्र पर मस्जिद बनी है और दूसरी पर मक़बरा | अगर अंजान इंसान की कब्र से जुड़ी अनसुलझी पहेली आपको इस महान पुरातात्विक स्थल तक खींचने में नाकामयाब रहती है तो यहाँ की नायाब खूबसूरती और क़ुतुब मीनार से नज़दीकी आपको ज़रूर यहाँ जाने पर मजबूर कर देगी | कहाँ : पुरातत्व ग्राम परिसर, महरौली कैसे पहुँचे : कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन से पैदल पहुँचा जा सकता है |

ये जगह बेहद ख़ास है मगर फिर भी उतनी लोकप्रिय नहीं है | ये लोदी साम्राज्य के समय ख़ास हिजड़ों के लिए बनाया गया कब्रिस्तान है | यहाँ के साफ-सुथरे और शांत माहौल में आकर आपका दिल हिजड़ों के प्रति सम्मान से भर जाएगा | कहाँ : वॉर्ड नंबर 6 , महरौली कैसे पहुँचे : कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन से कैब या ऑटो कर लें |

किसी ज़माने में जो जगह बादशाह फ़िरोज़ शाह तुगलक़ की शिकार लॉज हुआ करती थी, अब दयनीय हालत में दिल्ली के सेंट्रल रिज जंगल में अपनी आख़िरी साँसे गिन रही है | वैसे तो इस जगह की वास्तुकला देख कर ही आप खुश हो जाएँगे, लेकिन साथ ही इस किले की भूतहा घटनाओं के बारे में सुनेंगे तो आज ही जाने का दिल कर जायगा | कहाँ : दक्षिणी रिज का जंगल कैसे पहुँचे : झन्डेवाला मेट्रो स्टेशन से कैब या ऑटो कर लें |

अगर आप हौज़ ख़ास के आस-पास रहते हैं तो सुबह की जॉगिंग करने के लिए ये जगह सबसे सही है | 14वीं शताब्दी में बना ये ढाँचा सेना की टुकड़ियों पर निगरानी रखने के लिए बनाया गया था | इस किलेनुमा महल की बनावट थोड़ी अजीब भी है तो रोचक भी | अगर इसकी अच्छे से देखभाल और मार्केटिंग की जाए तो ये दिल्ली का सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली जगहों में से एक हो सकता था | कहाँ : बेगमपुर कैसे पहुँचे : हौज़ ख़ास मेट्रो स्टेशन से कैब या ऑटो कर लें |

ध्यान रहे कि ये वॉर मेमोरियल नहीं है | 'गुज़रे मगर भुलाए नहीं गए' के विचार से प्रेरित इस सेमेटरी में उन सैनिकों को दफ़नाया हुआ है जो दूसरे विश्व युद्ध में ब्रिटिश कॉमनवेल्थ के लिए लड़े थे | यहाँ चारों ओर हरियाली और करीने से तराशे हुए बगीचे हैं | यहाँ के ऊँचे स्तंभों और अनोखे स्मारकों से आप अपना सोशल मीडिया सज़ा सकते हैं | कहाँ : दिल्ली छावनी, नई दिल्ली, कैसे पहुँचे : दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन से कैब या ऑटो कर लें |
अभी हाल ही में इंटरनेट पर प्रचलित कुछ लेखों के चलते सैलानियों को इस हवेली के बारे में पता चला है, मगर अभी भी इसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल कहना ग़लत होगा | ये प्राचीन धरोहर उर्दू के मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की याद में बनवाई गयी थी | बताया जाता है कि मिर्ज़ा ग़ालिब अपनी ज़िंदगी के कुछ ग़ुरबत के दिनों में यहाँ रहते थे | ये उस समय की बात है जब भारत पर मुगल शासन का सूरज ढल रहा था | हवेली के अंदर ही एक म्यूज़ियम बना है जिसमें मिर्ज़ा ग़ालिब के कुछ नायाब काम सजाए गये हैं | कहाँ: क़ासिम जान गली, बारादरी, चाँदनी चौक के पास कैसे पहुँचें : चावडी बाज़ार मेट्रो स्टेशन से शाहजहानाबाद तक का ऑटो या टैक्सी कर लें | फिर वहाँ से रिक्शा कर लें या हवेली तक पैदल जाएँ |

अगर आप पुरानी दिल्ली की सैर करने निकले हैं तो हो सकता है कि इस जगह से होकर ज़रूर गुज़रे होंगे | ये भी हो सकता है कि आपने इस जगह की अंदरूनी खूबसूरती और छटा अभी तक नहीं देखी हो | शहर के सबसे व्यस्त रास्तों में से एक पर बनी चूनामल हवेली पुराने समय की याद दिलाती है | इसके आस पास 140 दुकानें हैं तो अगर आप ये हवेली देखने जाते हैं तो आप और भी बहुत कुछ कर सकते हैं | कहाँ : चाँदनी चौक, कटरा नील कैसे पहुँचे : चाँदनी चौक से कटरा नील तक के लिए ऑटो लें और वहाँ से पैदल हवेली तक जाएँ |

Wednesday, August 11, 2021

विधायक सोमनाथ भारती ने जनता जनार्दन की बात का रखा लिहाज़, अधिकारियों को दिये निर्देश हौजरानी जहाँपनाह की बदल दो सूरत

राजधानी दिल्ली के निगम चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. आलम यह हैं कि दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा में एक छोटी सी कॉलोनी हौजरानी जहाँपनाह जहाँ सड़क न होने से बरसात के दिनों में गंदगी पसर जाती है बच्चे व महिलाये घर से बाहर नही निकल पाते, कीचड़ व अक्सर गली में बहता सीवर का पानी हज़ारों शिकायत मगर फिर भी जन प्रतिनिधी मूक दर्शक बने हुए हैं. एमसीडी में लगातार 15 साल से भाजपा की सरकार है. ओर मुख्यमंत्री आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल हैं, आप ओर बीजेपी के चक्कर में यहां की जनता परेशान हैं मगर समाधान कहीं नहीं है, तीसरी बार के चुनाव में क्षेत्र की जनता ने अपना समर्थन सोमनाथ भारती की झोली में डाल दिया बावजूद इसके लोगों की समस्याएं जस की तस हैं. राजधानी दिल्ली के हौजरानी जहाँपनाह ई 12 ब्लॉक की सड़कें न बनने से गलियों में गड्डे नज़र आते हैं, सीवर ओवर फ़ॉलो से बहता गन्दा पानी विकास की कहानी बयान करता है, पब्लिक जब हद से ज़्यादा परेशान हुई आज कॉलोनी के लोगों ने विधायक निवास पर प्रस्थान करा ओर अपनी समस्या विधायक सोमनाथ भारती के सामने रखी, सड़क बनेगी, सीवर की समस्या का भी समाधान होगा, ऐसा विधायक के ओर से जनता को आश्वासन मिल गया है, 
इसी मुद्दे पर हौजरानी जहाँपनाह ई 12 ब्लॉक के सोशल मीडिया गुरूप युवा की आवाज़ के संचालक मोहम्मद नोशाद से हमारी बात हुई उन्होंने बताया कि जब हमने विधायक भारती जी के सामने समस्या रखी तो उन्होंने अधिकारियों को तत्काल फोन करके काम कराने का आदेश दिया, एक सप्ताह में सड़क का कार्य शुरू हो ही जायगा, वहीँ उन्होंने बताया कि लोगों को जानकारी ही नही है कि कौन से काम विधायक का है कौन सा काम पार्षद का, भारती जी कहते हैं कि मैं अपनी तरफ से 100% रिजल्ट हौजरानी जहाँपनाह को देना चाहता हु मगर कोरोना, दंगे, आदि ऐसी कई समस्याओं से हम घिर गए जिससे कॉलोनी का काम रुक गया मै आश्वाशन देता हूं जल्द ही हौजरानी जहाँपनाह के दिन बदल जाएंगे, मैं बहुत जल्द आपकी कॉलोनी में आऊंगा, विधायक के साथ मीटिंग में हाजी मुंशी खान, हाजी मिया जान, राम सरन चोधरी, मोहम्मद नोशाद,अदनान खान, अनीस अहमद, शोभी सहित कॉलोनी व युवा की आवाज़ गुरूप के लोग शामिल हुए,

Tuesday, August 3, 2021

हौजरानी जहाँपनाह के लोग पहुंचे CM हाउस

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा के हौजरानी जहाँपनाह के ई12 ब्लॉक के युवा आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंचे व अपनी जन समस्याओं का ज्ञापन दिया, मीडिया से बात करते हुय मोहम्मद नोशाद ने बताया कि उनके इलाके में सीवर व सड़क की बहुत बड़ी समस्या है, लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, जगह जगह सीवर ओवर फ्लो होकर बह रहा है, इस बारे में कई बार विधायक सोमनाथ भारती को अवगत कराया जब समस्या हल नहीं हुई तब हम CM हाउस आये, हमें यहाँ से आश्वासन मिला है कि समस्या जल्द ही हल होंगी, 


Sunday, August 1, 2021

मालवीय नगर निगम पार्षद नंदनी शर्मा का हौजरानी ई 12 ब्लाक में तूफानी दौरा

साउथ दिल्ली के विधानसभा मालवीय नगर में एक छोटी सी कॉलोनी हौजरानी जहाँपनाह जो कि पाश कॉलोनी से घिरी हुई है एक तरफ साकेत है तो दूसरी तरफ मालवीय नगर, हौजरानी जहाँपनाह पिछले 8 सालों से सड़क व सीवर की गम्भीर समस्या से जूझ रहा है, रास्ते इतने खराब हैं कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है, ऐसा नहीं है विधायक सोमनाथ भारती ने कॉलोनी में सीवर लाइन न डाली हो, सीवर लाइन डाली गई मगर आबादी के हिसाब से बहुत ही छोटी, ज़रा सी बारिश से जगह जगह सीवर ओवरफ्लो होकर बहते हैं, हौजरानी जहाँपनाह मालवीय नगर का ही एक हिस्सा है मगर विकास कार्य के नाम पर सिर्फ विधायक से आश्वासन ही मिला है, सोशल मीडिया पर जब यहाँ के युवाओं ने आवाज़ बुलंद करी तो इलाके की निगम पार्षद डॉक्टर नंदनी शर्मा ने MCD टीम के साथ तूफानी दौरा करा, जहां उन्होंने ने अधिकारियों को साफ सफाई, लाइट, पार्क में झूले आदि के निर्देश दिए, कॉलोनी के लोगो को आश्वासन मिला है कि अगर आपके विधायक सोमनाथ भारती इस सड़क को नही बनवा रहे थे तो हम उन्हें लेटर लिखेंगे, ताकि यहां भी विकास कार्य हो सके, क्या हौजरानी जहाँपनाह के बदलेंगे दिन ? ये देखना बाकी है, आज के दौरे में निगम पार्षद डॉक्टर नन्दनी शर्मा के सामने कॉलोनी के लोग ईदा खान साहब, मोहम्मद नोशाद, असगर अली, ज़ुबैर साहब, मिया जान साहब, अंसार अली साहब, मुंशी खान साहब, चौधरी साहब, अदनान, आशु, इकरार, ने अपनी अपनी समस्या बताई, पार्षद ने अधिकारियों को समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया, @वलीसैफी



हौजरानी जहाँपनाह की जनता परेशान, सुनिए उनका दर्द

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...