Tuesday, August 3, 2021

हौजरानी जहाँपनाह के लोग पहुंचे CM हाउस

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा के हौजरानी जहाँपनाह के ई12 ब्लॉक के युवा आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंचे व अपनी जन समस्याओं का ज्ञापन दिया, मीडिया से बात करते हुय मोहम्मद नोशाद ने बताया कि उनके इलाके में सीवर व सड़क की बहुत बड़ी समस्या है, लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, जगह जगह सीवर ओवर फ्लो होकर बह रहा है, इस बारे में कई बार विधायक सोमनाथ भारती को अवगत कराया जब समस्या हल नहीं हुई तब हम CM हाउस आये, हमें यहाँ से आश्वासन मिला है कि समस्या जल्द ही हल होंगी, 


No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...