आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने डीडीए मास्टर प्लान 2041 को लाखों लोगों को बेघर करने वाला योजना बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आदेश है कि एक भी व्यक्ति का दिल्ली में घर टूटना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सीधी तरह से मानती है तो ठीक है नहीं तो 'आप' आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी. साथ ही कहा कि डीडीए मास्टर प्लान 2041 जमीनी हकीकत से काफी दूर है. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल को स्पष्ट शब्दों में मास्टर प्लान में संशोधन और दिल्ली के जिन आबादी वाले इलाकों में से सड़क निकल रही है उनमें बदलाव किए जाने की मांग की है. डीडीए के सदस्य सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अवैध कॉलोनियों में हजारों करोड़ रुपये खर्च कर लोगों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराई है. वहीं छतरपुर से आप विधायक करतार सिंह ने कहा कि भाजपा शासित डीडीए ने आया नगर कॉलोनी से 2-3 रोड निकालने की योजना बनाई है. योजना के तहत लाखों लोगों के घर टूटेंगे. देवली से आप विधायक प्रकाश जरवाल ने कहा कि दिल्ली में छतरपुर से लेकर देवली, संगम विहार सहित तमाम अवैध कॉलोनियों में गरीब लोगों के घरों से सड़क निकालने की योजना बनाई गई है.
मिल्यन टाइम्स सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है ये एक छोटे से छोटे व्यक्ति की आवाज़ को प्रशासन पहुंचाने का प्लेटफार्म है यहाँ हम आम जनता से जुड़े मुद्दे पब्लिश करेंगे, कोशिश रहेगी कि उसका बेस्ट रिजल्ट सामने आए, हमें अपनी प्रतिक्रिया देते रहें। हमारे साथ रहें। हमारी ताकत बनें। Helpline No. +91-9953491534 Email id; milliontimesnews@gmail.com
Friday, August 13, 2021
केजरीवाल सरकार दिल्ली में किसी भी व्यक्ति का घर टूटने नहीं देगी : सोमनाथ भारती
मालवीय नगर से विधायक और डीडीए मेंबर सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली का विकास किस तरह से होगा इसका फैसला मास्टर प्लान से तो नहीं होता है. फिलहाल दिल्ली में मास्टर प्लान 2021 लागू है. उन्होंने कहा कि कुछ ही माह में मास्टर प्लान 2041 को लागू करने की तैयारी है. इस संबंध में डीडीए ने दिल्ली की जनता से मास्टर प्लान 2041 को लेकर 23 अगस्त तक सुझाव मांगे हैं, लेकिन डीडीए की ओर से जो अब 2041 मास्टर प्लान बना है वह जमीनी हकीकत से काफी दूर है. उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले इलाकों से कागजों पर सड़क निकाल दी है, जबकि एक गरीब आदमी आशियाना बनाने के लिए पूरी उम्र मेहनत करता रहता है. सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली की बड़ी आबादी इन अवैध कॉलोनियों में रहती है. केजरीवाल सरकार बनने से पहले इन कॉलोनियों में हालात बहुत खराब थे. केजरीवाल सरकार ने विकास पर इन कॉलोनियों में हजारों करोड़ रुपए खर्च किए ताकि अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करोड़ों रुपये खर्च कर इन कॉलोनियों में नालियां, सड़क, सीवर, पानी, लाइट, सीसीटीवी, वाईफाई आदि लगवाए हैं, लेकिन डीडीए मास्टर प्लान 2041 को लेकर लोगों में दहशत है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा
दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...
-
दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...
-
समाज में उत्कृष्ट समाजसेवियों और पत्रकारों को सम्मान : 1971 के भारत पाक युद्ध के शहीद आशिक़ अली सैफी की पत्नी व परिवार सम्मानित नई दिल्ली ...
-
निर्भया रेप केस में आखिरकार दोषियों को फांसी पर लटका ही दिया गया। इस पूरे केस में सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा की जमकर तारीफ हो रही ह...
No comments:
Post a Comment