Friday, August 27, 2021

बिजली संबंधित समस्या के समाधान के लिए विधायक सोमनाथ भारती ने बीएसईएस सीईओ से की मुलाकात

मालवीय नगर विधानसभा के बिजली संबंधित मुद्दों के ऊपर विधायक सोमनाथ भारती ने बीएसईएस सीईओ श्री राजेश बंसल और उनकी टीम के साथ की 2 घंटे लंबी मुलाकात, मुलाकात बहुत सकारात्मक रही और श्री बंसल ने सभी उठाए गए मुद्दों पर उपयुक्त कदम उठाया जाने का दिया भरोसा। कोरोना के दौरान बिजली के बिलों में हुई त्रुटि, क्षेत्र को लटकती तारों से मुक्ति दिलाना, सड़कों का चौड़ीकरण के लिए बिजली के खंभों को पीछे करना, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने की प्रक्रिया, नंगी तारों को इंसुलेटेड वायर से रिप्लेस करना, ट्रांसफार्मर के लिए जमीन, जो ट्रांसफार्मर ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं उन्हें शिफ्ट कराना, 15 मीटर से ज्यादा ऊंचें मंजिल में बिजली कनेक्शन देना, MCD के द्वारा बुकिंग के नाम पर बिजली कनेक्शन मना करना और उसके नाम पर भ्रष्टाचार होना इत्यादि समस्याओं का समाधान पर चर्चा हुई। रिपोर्ट: विधायक प्रतिनिधि



No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...