राजधानी दिल्ली के निगम चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. आलम यह हैं कि दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा में एक छोटी सी कॉलोनी हौजरानी जहाँपनाह जहाँ सड़क न होने से बरसात के दिनों में गंदगी पसर जाती है बच्चे व महिलाये घर से बाहर नही निकल पाते, कीचड़ व अक्सर गली में बहता सीवर का पानी हज़ारों शिकायत मगर फिर भी जन प्रतिनिधी मूक दर्शक बने हुए हैं. एमसीडी में लगातार 15 साल से भाजपा की सरकार है. ओर मुख्यमंत्री आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल हैं, आप ओर बीजेपी के चक्कर में यहां की जनता परेशान हैं मगर समाधान कहीं नहीं है, तीसरी बार के चुनाव में क्षेत्र की जनता ने अपना समर्थन सोमनाथ भारती की झोली में डाल दिया बावजूद इसके लोगों की समस्याएं जस की तस हैं. राजधानी दिल्ली के हौजरानी जहाँपनाह ई 12 ब्लॉक की सड़कें न बनने से गलियों में गड्डे नज़र आते हैं, सीवर ओवर फ़ॉलो से बहता गन्दा पानी विकास की कहानी बयान करता है, पब्लिक जब हद से ज़्यादा परेशान हुई आज कॉलोनी के लोगों ने विधायक निवास पर प्रस्थान करा ओर अपनी समस्या विधायक सोमनाथ भारती के सामने रखी, सड़क बनेगी, सीवर की समस्या का भी समाधान होगा, ऐसा विधायक के ओर से जनता को आश्वासन मिल गया है,
इसी मुद्दे पर हौजरानी जहाँपनाह ई 12 ब्लॉक के सोशल मीडिया गुरूप युवा की आवाज़ के संचालक मोहम्मद नोशाद से हमारी बात हुई उन्होंने बताया कि जब हमने विधायक भारती जी के सामने समस्या रखी तो उन्होंने अधिकारियों को तत्काल फोन करके काम कराने का आदेश दिया, एक सप्ताह में सड़क का कार्य शुरू हो ही जायगा, वहीँ उन्होंने बताया कि लोगों को जानकारी ही नही है कि कौन से काम विधायक का है कौन सा काम पार्षद का, भारती जी कहते हैं कि मैं अपनी तरफ से 100% रिजल्ट हौजरानी जहाँपनाह को देना चाहता हु मगर कोरोना, दंगे, आदि ऐसी कई समस्याओं से हम घिर गए जिससे कॉलोनी का काम रुक गया मै आश्वाशन देता हूं जल्द ही हौजरानी जहाँपनाह के दिन बदल जाएंगे, मैं बहुत जल्द आपकी कॉलोनी में आऊंगा, विधायक के साथ मीटिंग में हाजी मुंशी खान, हाजी मिया जान, राम सरन चोधरी, मोहम्मद नोशाद,अदनान खान, अनीस अहमद, शोभी सहित कॉलोनी व युवा की आवाज़ गुरूप के लोग शामिल हुए,
No comments:
Post a Comment