Monday, August 5, 2019

हौजरानी में मनी एक्सचेंज फर्म के दफ्तर में 10 लाख की चोरी


दक्षिणी दिल्ली : मालवीय नगर थानाक्षेत्र स्थित हौजरानी में मनी एक्सचेंज फर्म के दफ्तर से चोर 10 लाख रुपये की भारतीय व विदेशी मुद्रा चुराकर ले गए। चोर ने फर्म के दफ्तर में सेंध लगाकर वारदात की। फर्म की मालकिन को यह पता चला तो वे पति के साथ मौके पर पहुंचीं और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोर की फुटेज भी पुलिस को दे दी गई है। साउथ एक्स-1, मालवीय नगर में पूजा सेठी पति अभिनव सेठी के साथ रहती हैं। वे मेसर्स सेठी मनी एक्सचेंज फर्म की मालकिन हैं। हौजरानी, साकेत में उनकी फर्म का दफ्तर है। उन्होंने बताया कि 31 जून को वे दफ्तर में ताला लगाकर रात 9 बजे घर गईं। एक अगस्त की सुबह 5.40 बजे एक नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया और दफ्तर में चोरी होने की जानकारी दी। इस पर वे पति के साथ 6 बजे मौके पर पहुंचीं। सूचना पर कुछ देर बाद पुलिस भी आ गई। वहां उन्होंने देखा कि चोर सेंध लगाकर दफ्तर में घुसा और उसने अलमारियों के ताले तोड़कर चोरी की। चोर 10 लाख की करेंसी ले गया। दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर पता चला कि 1 अगस्त को तड़के एक युवक सेंध लगाकर दफ्तर में घुसा और उसने चोरी की। उसने मास्क पहना हुआ था। इसके चलते फुटेज में उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...