Saturday, August 24, 2019

बीजेपी के लिए ‘अशुभ’ हुआ अगस्त, अटल से लेकर अरुण तक का निधन

पूर्व वित्तमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. ये तारीख है 23 अगस्त. इसी के साथ ये बात भी चल निकली है कि बीजेपी के लिए अगस्त का महीना काफी खराब रहा है. पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं का निधन इस महीने में हुआ है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन पिछले साल की 16 अगस्त को हुआ था. बीजेपी की राजनीति में सबसे बड़े वट वृक्ष की हैसियत रखने वाले अटल के निधन से अशुभ अगस्त की शुरुआत हुई थी. 2019 में ये आंकड़ा बढ़ गया. इस साल का अगस्त भी बीजेपी के लिए अशुभ रहा. 6 अगस्त को बीजेपी का एक और स्तंभ रहीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसार से विदा ली. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्मे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे बीजेपी नेता बाबूलाल गौर का निधन 21 अगस्त 2019 को हो गया था. इतने नेताओं के बाद अब अरुण जेटली का जाना, ऐसे में अगस्त के अशुभ होने की बात बीजेपी के लिए उठना स्वाभाविक है.

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...