Saturday, August 3, 2019

दास्ताँ ए हौजरानी

कॉलोनी का नाम जहाँपनाह हौजरानी,
न सड़क, न सफाई, न प्रयाप्त पानी,
जहाँपनाह चर्च के सामने वाली गली,
सब कहें कॉलोनी की सबसे गन्दी गली,
पार्षद व सांसद कोई न समझे दर्द हमारा,
वोट लेकर विधायक ने भी करा किनारा,
अब तो धरना प्रदर्शन करेंगें किसी दिन,
तभी आएंगे कॉलोनी के अच्छे दिन
वलीसैफी, मतदाता-दिल्ली

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...