Saturday, August 3, 2019

'ऑपरेशन गुमशुदा': दिल्ली के संगम विहार से सबसे ज्यादा बच्चे होते हैं गायब

दिल्ली बाल संरक्षण आयोग ने एक डाटा जारी किया है. जिसके मुताबिक उन्होंने दिल्ली की 20 ऐसी जगहों को चिन्हित किया है जहां से पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा बच्चों के लापता होने के केस सामने आया है. खास तौर पर लड़कों के मुकाबले लड़कियों के ज्यादा मिसिंग होने के मामले सामने आए हैं.  संगम विहार से हुए 106 बच्चे गायब: दिल्ली बाल आयोग ने यह डाटा दिल्ली पुलिस से लिया है. जिसके मुताबिक उन्होंने ऐसी 20 जगहों को चिन्हित किया है. साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके की बात की जाए तो यहां से पिछले 3 सालों में 106 बच्चे गायब हुए. जिनमें से 88 बच्चों को ट्रेस कर लिया गया लेकिन 18 बच्चों का कुछ पता नहीं चला है. ईटीवी भारत ने लिया स्थिति का जायजा : महिला सुरक्षा का रियलिटी चेक के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची. जहां देखा गया कि भीड़भाड़ वाला यह इलाका है. यहां हमेशा आवाजाही रहती है. यहां तक कि दिल्ली पुलिस की तैनाती भी होती है. बावजूद इसके यहां से पिछले 3 सालों में 106 बच्चों के गायब होने के मामले सामने आए. भीड़भाड़ वाले इलाके पर नहीं कोई रोशनी: भीड़भाड़ वाला इलाका होने के बावजूद भी मेन रोड पर जहां पर संगम विहार के अंदर जाने के लिए जो रास्ता है वहां पर स्ट्रीट लाइट तक का प्रबंध नहीं है. इस रास्ते पर लोग अंधेरे से ही गुजरने को मजबूर हैं. सड़क पर भले ही पुलिस की तैनाती है बावजूद इसके ना तो रोशनी थी और ना ही सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है.

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...