Thursday, August 1, 2019

गीत--उस पार जाना चाहता हूँ

काव्य रूपी नाव ले उस पार जाना चाहता हूँ ।
शब्द की पतवार से  सागर  हराना चाहता हूँ ।।

गद्द रूपी पंक्तियों को तोड़कर कविता बनायी ।
रेत  में डूबी नदी को खोद कर  सरिता बहायी ।
जोड़ अक्षर के सहारे, तोड़ लाया चाँद तारे ,
जिंदगी के इस किले को यूँ सजाना चाहता हूँ ।।
शब्द की पतवार से सागर हराना चाहता हूँ ।।1।।

जनता हूँ इस जगत में पुष्प की है आयु कितनी ।
और जीवन की गगर में प्राण रूपी वायु कितनी ।
ओज के यस गान न्यारे ,मौन करुणा के सहारे,
फैल कर आकाश तक विस्तार पाना चाहता हूँ ।।
शब्द की पतवार से सागर हराना चाहता हूँ ।।2।।

जीवनी कैसा प्रभंजन और कितनी आपदाएं ।
एक तरणी एक नाविक नापनी हैं दस दिशाएं ।
दिख रहा आता बुढापा ,देह का हर रोम काँपा ,
उठ रहे तूफान पर अंकुश लगाना चाहता हूँ ।।
शब्द की पतवार से सागर हराना चाहता हूँ ।।3।।

हाथ की रेखा हमेशा भाग्य लीकों से लड़ी है ।
भूख पीछे छोड़ता हूँ प्यास मुँह खोले खड़ी है ।
भूत के आयाम सारे ,राह आगे की सँवारे ,
प्रीत "हलधर"गीत में अमरत्व लाना चाहता हूँ ।।
शब्द की पतवार से सागर हराना चाहता हूँ ।।4।।

जसवीर सिंह 'हलधर'
देहरादून उत्तराखंड --248001

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...