Saturday, April 11, 2020

हौजरानी : लॉकडाउन व हॉटस्पॉट का हो रहा उल्लंघन

दक्षिणी दिल्ली : हौजरानी के गांधी पार्क के पास एक गली को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया गया है। इस गली से बाहर आने-जाने की किसी को इजाजत नहीं है, लेकिन इस गली में लॉकडाउन व हॉटस्पॉट के नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है। इस गली में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि गली में कई दुकानें खुल रही हैं। लोग गली में खेल रहे हैं। इस दौरान वे शारीरिक दूरी का ध्यान भी नहीं रख रहे हैं। लोग गलियों में खड़े ऑटो में बैठे रहते हैं। स्थानीय निवासी ने बताया कि इन लोगों को कई बार पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और वॉलंटियर्स समझा भी रहे हैं, लेकिन उनके हटते ही ये लोग फिर से गली में आकर जुट जाते हैं। कई लोग तो बिना मास्क के ही गली में टहलते हैं। गौरतलब है कि मालवीय नगर के गांधी पार्क की गली को हॉस्टस्पॉट घोषित किया गया है। इस गली में 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिला है। उनकी भवन निर्माण सामग्री की दुकान है। बुजुर्ग अपने तीन बेटों, तीन बहुओं समेत करीब 15 सदस्यों वाले परिवार में रहते हैं। परिवार के अन्य सदस्य क्वारंटाइन हैं। यहीं की जहांपनाह कॉलोनी में एक मेडिकल छात्र और बिलाल मस्जिद के पास एक एयरपोर्ट कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दरअसल, इसी गांधी पार्क में दो माह तक सीएए व एनआरसी के विरोध में धरना चला था। इस धरने में हजारों लोग आते-जाते रहे। आशंका है कि इनमें वे तब्लीगी जमात से जुड़े लोग भी शामिल हुए। कुछ प्रदर्शनकारी शाहीन बाग के धरने में भी शामिल हुए थे।

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...