Saturday, April 4, 2020

गीत -- एक दीप राष्ट्र के नाम

कोरोना से मत घबराओ , घर के द्वारे दीप जलाओ ।
तम से जगत बचा लेगा ये ,सारे कष्ट उठा लेगा ये ।।

सूरज के आने तक पूरी ,रात निभायेगा यह वादा ।
लड़ते लड़ते अंधियारे से ,बेसक रह जाएगा आधा ।
चाहे पथ में आंधी आये , चाहे मेघ नीर बरसाये ,
अपना सारा तेल जलाकर , खुशियों से नहला देगा ये ।।
कोरोना से मत घबराओ ,घर के द्वारे दीप जलाओ ,
तम से जगत बचा लेगा ये , सारे कष्ट उठा लेगा ये ।।1

इसके कुछ भाई सरहद पर ,प्रहरी बनकर खड़े हुए हैं ।
दूजे भाई बने चिकित्सक , कोरोना से भिड़े हुए हैं ।
घोर तिमिर को छल देगा ये , आने वाला कल देगा ये ,
मसल मसल अपनी बाती को ,पूरी रात चला लेगा ये ।।
कोरोना से मत घबराओ ,घर के द्वारे दीप जलाओ ,
तम से जगत बचा लेगा ये ,सारे कष्ट उठा लेगा ये ।।2

जग को अपना राग सुनाकर ,तमसोमाज्योतिर्मय गाकर ।
प्रातः प्रभात हमें दिखलाकर, जग में भाई चारा लाकर ।
इसकी लौ से मिले सहारा  ,सूरज का बेटा यह प्यारा ,
बैठ चिता की छाती पर भी , नई रोशनी ला देगा ये  ।।
कोरोना से मत घबराओ ,घर के द्वारे दीप जलाओ  ,
तम से जगत बचा लेगा ये , सारे कष्ट उठा लेगा ये ।।3

आओ गीत दीप के गायें ,नापेगा यह दसों दिशायें ।
हलधर " हारेगा कोरोना , पास न आयें बुरी बलायें ।
अपनी राह नहीं छोड़ेगा , पीछे कदम नहीं मोड़ेगा ,
रोग व्याधि को खा लेगा ये ,उजियारा फैला देगा ये ।।
कोरोना से मत घबराओ ,घर के द्वारे दीप जलाओ ,
तम से जगत बचा लेगा ये , सारे कष्ट उठा लेगा ये ।।4

             हलधर -9897346173

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...