Monday, April 13, 2020

Coronavirus Containment zones in Delhi: दिल्ली में 43 संक्रमण जोन, देखिए पूरी लिस्ट

राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे सख्ती भी बढ़ती जा रही है। रविवार को नए कन्‍टेनमेंट जोन्स का ऐलान हुआ है जिसके साथ ही अब इनकी संख्या 43 हो गई है। संक्रमण जोन (containment zones) का मतलब है कि उस इलाके के लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते। इस दौराना जरूरी सामान घरतक पहुंचाने की सुविधा मिलती है। दिल्ली में कौन से 43 इलाके संक्रमण जोन में आ चुके हैं पूरी लिस्ट यहां देखिए

1. गांधी पार्क के पास प्रभावित पूरी गली, मालवीय नगर
2. गली नंबर 5, 6 और 7, एल 1, संगम विहार
3. हाउस नंबर ए-176 के आसपास का सारा इलाका, देओली एक्सटेंशन
4. शाहजहानाबाद सोसायटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका
5. दीनपुर गांव
6. गली नंबर 5 और 5 ए, एच -2 ब्लॉक, बंगाली कॉलोनी, महावीर एन्क्लेव
7. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती
8. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र
9. जाकिर नगर के गली नंबर 18 से 22, जाकिर नगर के अबू बकर मस्जिद के आस-पास का क्षेत्र
10. जाकिर नगर का बाकी इलाका, अलग-अलग हिसाब से
11. हाउस नंबर 811 से 829 और 842 से 835. खड्डा कॉलोनी, जैतपुर, एक्सटेंशन, भाग- II
12. हाउस नंबर 1144 से 1134 और 618 से 623, खड्डा कॉलोनी, जैतपुर, विस्तार, भाग- II
13. गली नंबर 16, कच्ची कॉलोनी, मदनपुर खादर, एक्सटेंशन, दिल्ली
14. मेहेला मोहल्ला, मदनपुर खादर, दिल्ली
15. एच-ब्लॉक, उमरा मस्जिद के पास, अबू फजल एन्क्लेव
16. ई-ब्लॉक, अबू फजल एन्कलेव, दिल्ली
17. हाउस नंबर 97 से 107 और हाउस नंबर 120-127 कैलाश हिल्स, ईस्ट ऑफ कैलाश
18. ई-ब्लॉक (ई -284 से ई -294) ईस्ट ऑफ कैलाश, दिल्ली
19. हाउस नंबर 53 से 55 और 25, शेरा मोहल्ला, गढ़ी, ईस्ट ऑफ कैलाश
20. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी
21. गली नंबर 1 से 10 (1 से 1000) C ब्लॉक, जहांगीरपुरी
22. हाउस नंबर 141 से हाउस नंबर 180, गली नं 14, कल्याणपुरी
23. मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव
24. खिचड़ीपुर की 3 गलियां, हाउस नंबर 5/387 शामिल
25. गली नंबर 9, पांडव नगर
26. वर्धमान अपार्टमेंट्स, मयूर विहार, फेज I, एक्सटेंशन
27. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज
28. गली नंबर 4, H. No. J- 3/115 (नागर डेयरी) से H. No. J- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन
29. गली नंबर 4, हाउस नंबर 3/101 से लेकर हाउस नंबर J-3/107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन तक
30. गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर A-176 से ए-189), पश्चिम विनोद नगर
31. ई-पॉकेट, जीटीबी एन्क्लेव
32. जम्मू और कश्मीर, एल और एच पॉकेट दिलशाद गार्डन
33. जी, एच, जे, ब्लॉक पुरानी सीमापुरी
34. एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी
35. प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी
36. शास्त्री मार्केट, साउथ मोती बाग
37. बंगाली मार्केट, बाबर रोड, सदर बाजार
38. चांदनी महल
39. नबी करीम
40. जी -174 के आसपास का क्षेत्र, कैपिटल ग्रीन्स, डीएलएफ, मोतीनगर
41. बी- 1/2 के आसपास के क्षेत्र में, पश्चिम विहार
42. दूसरी मंजिल 11/3 के आसपास का इलाका, अशोक नगर
43. हाउस नंबर ए -30 के आसपास का इलाका, मानसरोवर गार्डन

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...