Thursday, March 19, 2020

देश की जनसंख्‍या के 90 फीसद लोगों को जारी किया गया आधार

बायोमेट्रिक पहचान पत्र आधार (Aadhaar) अब देश की 90 फीसद से अधिक जनसंख्‍या के पास है। गुरुवार को संसद को उपलब्‍ध कराई गई जानकारी के अनुसार, फरवरी के अंत तक देश के 90 फीसद से अधिक लोगों को आधार जारी किया जा चुका है। राज्‍य सभा में दिए लिखित जवाब में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं आईटी राज्‍य मंत्री संजय धोत्रे ने कहा कि UIDAI शहरी और ग्रामीण आधार धारकों में भेद नहीं करता है, इसलिए इससे जुड़ी सूचना उपलब्‍ध नहीं है धोत्रे ने कहा, '29 फरवरी 2020 तक देश की जनसंख्‍या के 90.1 फीसद लोगों को आधार जारी किया जा चुका है।' उन्‍होंने कहा कि UIDAI देशवासियों की आर्थिक स्थिति के आंकड़े नहीं जुटाता है। एक अन्‍य प्रश्‍न कि राज्‍य सरकार द्वारा विभिन्‍न लोक कल्‍याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों के पहचान के लिए निजी कंपनियों के साथ आधार के आंकड़े साझा किए जाते हैं कि नहीं, के जवाब में धोत्रे ने कहा कि UIDAI के संज्ञान में ऐसी कोई घटना नहीं आई है। उन्‍होंने कहा, 'UIDAI का डाटा पूरी तरह सुरक्षित और एनक्रिप्‍टेड है। UIDAI के पास मल्‍टी लेयर बेहतरीन सुरक्षा प्रणाली है और डेटा सिक्‍योरिटी तथा इंटीग्रिटी के लिए इसे लगातार अपग्रेड किया जाता है।' उन्‍होंने कहा कि आधार इकोसिस्‍टम का आर्किटेक्‍चर सुरक्षा और निजता को सुनिश्चित करता है, जो प्रारंभिक डिजाइन से लेकर अंतिम चरण तक सिस्‍टम का अहम हिस्‍सा है। कंप्रिहेंसिव इन्‍फॉर्मेशन सिक्‍योरिटी पॉलिसी एंड प्रोसीजर की नियमित तौर पर समीक्षा की जाती है साथ ही अपडेशन किया जाता है जो UIDAI परिसर के भीतर और बाहर लोगों, वस्‍तुओं और डाटा की गतिविधियों को निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित करता है। Report@Jagran

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...