Tuesday, March 10, 2020

दिल्‍ली दं’गे को ले तेजस्‍वी का PM मोदी पर ह’मला, पूछा- कपिल मिश्रा को क्‍यों दी ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्‍ट्रीय जनता पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्‍ली दं’गे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हम’ला बोला है. दंगे के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्‍मेदार बताते हुए तेजस्‍वी ने सवाल किया कि दं’गे भड़’काने वाले कपिल मिश्रा को वाई श्रेणी की सुरक्षा क्यों दी गई? तेजस्वी यादव ने दिल्ली में दं’गे के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जो नेता दं’गा भ’ड़का रहा था, उसे केंद्र सरकार सुरक्षा दे रही थी. तेजस्वी ने भड़’काऊ बयान देने वाले कपिल मिश्रा को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने पर सवाल उठाया. तेजस्‍वी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी परेशानियों को समझा है. किंतु उनके बारे में क्या कहा जाए जो अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने पहुंच गए, लेकिन दं’गा पीडि़तों से मिलने नहीं गए. लोगों को बताना चाहिए कि दं’गा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने क्या व्यवस्था की? Report@dailybihar

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...