Thursday, March 12, 2020

छतरपुर: सुमन कॉलोनी में सड़क की जर्जर हालत से लोगों की समस्याएं बढ़ीं

नई दिल्ली: छतरपुर क्षेत्र की सुमन कॉलोनी की मेन सड़क से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. ये सड़क छतरपुर की कई मुख्य कॉलोनियों को जोड़ती है. इस सड़क पर पानी भरने और बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. साथ ही सड़क पर मार्किट होने से दुकानदारों को काफी नुकसान भी हो रहा है.
कई कॉलोनी को जोड़ती है ये सड़क: सुमन कॉलोनी की यह मुख्य सड़क कई कॉलोनियों को जोड़ती है जिसमें छतरपुर मेट्रो, छतरपुर भाटी की मेन रोड, छतरपुर गांव, राजपुर गांव, बिरला कॉलोनी, नंदा कॉलोनी, जेवीटीएस गार्डन, डीएलएफ, राम कॉलोनी, माता चौक शामिल हैं. सड़क की जर्जर हालत होने की वजह से यहां के लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस सड़क पर हजारों वाहन प्रतिदिन आवाजाही करते हैं. सड़क से ज्यादा समय लग जाता है: लोगों का कहना है कि अपने घर से छतरपुर मेन रोड तक पहुंचने में उन्हें 30 मिनट से एक घंटा लग जाता है. इतना ही नहीं उनका कहना है कि इस सड़क उनके लिए कई समस्याओं की जड़ बन गई हैं. लोगों का कहना है कि नाली और सीवर ना होने की वजह से सीवर का पानी सड़कों पर बढ़ जाता है. जिस से इस सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है. गंदगी होने की वजह से उन्हें कई बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है. Report@Etv Bharat

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...