नई दिल्ली: छतरपुर क्षेत्र की सुमन कॉलोनी की मेन सड़क से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. ये सड़क छतरपुर की कई मुख्य कॉलोनियों को जोड़ती है. इस सड़क पर पानी भरने और बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. साथ ही सड़क पर मार्किट होने से दुकानदारों को काफी नुकसान भी हो रहा है.
कई कॉलोनी को जोड़ती है ये सड़क: सुमन कॉलोनी की यह मुख्य सड़क कई कॉलोनियों को जोड़ती है जिसमें छतरपुर मेट्रो, छतरपुर भाटी की मेन रोड, छतरपुर गांव, राजपुर गांव, बिरला कॉलोनी, नंदा कॉलोनी, जेवीटीएस गार्डन, डीएलएफ, राम कॉलोनी, माता चौक शामिल हैं. सड़क की जर्जर हालत होने की वजह से यहां के लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस सड़क पर हजारों वाहन प्रतिदिन आवाजाही करते हैं. सड़क से ज्यादा समय लग जाता है: लोगों का कहना है कि अपने घर से छतरपुर मेन रोड तक पहुंचने में उन्हें 30 मिनट से एक घंटा लग जाता है. इतना ही नहीं उनका कहना है कि इस सड़क उनके लिए कई समस्याओं की जड़ बन गई हैं. लोगों का कहना है कि नाली और सीवर ना होने की वजह से सीवर का पानी सड़कों पर बढ़ जाता है. जिस से इस सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है. गंदगी होने की वजह से उन्हें कई बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है. Report@Etv Bharat
No comments:
Post a Comment