Monday, March 30, 2020

Corona: सांसदीय दायित्व के साथ-साथ डॉक्टर होने का कर्तव्य भी निभा रहे हैं सांसद ST हसन

देश में इन दिनों कोरोना वाइरस का संकट गहराता नज़र आ रहा है। ऐसे में हर सक्षम शख्स गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहा हैं। वहीं मुरादाबाद से सांसद डॉक्टर एस टी हसन अपनी सांसदी के अलावा अपने डॉक्टर होने का कर्तव्य भी बखूबी निभा रहे हैं। दरअसल, मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टरों पर जरूरत से ज़्यादा भार न पड़े इसलिए सांसद डॉक्टर एस टी हसन भी जनता दरबार में लोगों का फ्री चेक अप कर रहे हैं। इस मामले में सांसद एस टी हसन का कहना है कि, इस वक्त चल रही विषम परिस्थितियों में सभी लोगों को चाहिए कि वह अपने-अपने स्तर से सभी परेशान और मजबूर लोगों की मदद करें। हम और सरकार अपने स्तर पर काम कर रहे हैं लेकिन संकट की इस घड़ी में सक्षम लोगों को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए।  सांसद एस टी हसन इससे पहले शहर के जिला अस्पताल में नए वेंटिलेटर की सौगात के लिए 14 लाख रुपये भी दे चुके हैं। जिससे अस्पताल में वेंटीलेटर लग सके और इमरजेंसी होने पर मरीज को शहर के बाहर किसी अन्य अस्पताल में नहीं जाना पड़े। बता दें कि, कोरोना के खतरे को भांपते हुए सांसद डॉ. एसटी हसन ने जिला अधिकारी को एक पत्र लिख उल्लेख किया था कि चिकित्सालय में वेंटिलेटर की जरूरत है जो के 14,00,000 में आ पाएंगे इसलिए 10 लाख की राशि को बढ़ाकर 14 लाख की राशि जिला चिकित्सालय को सांसद विकास निधि से दी जाए।

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...