Tuesday, March 3, 2020

ईरान ने भारत से कड़े लहज़े में कहा, भारतीय मुस्लिमों पर ज़ुल्म बन्द करें

ईरान ने भारत से मुस्लिम ना’गरिकों को लक्षित करने वाली “ठ’गी” और सां’प्रदा’यिक हिं’सा को रोकने के लिए कहा है। ईरानी विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ का असामान्य रूप से कड़ा बयान भारत के ईरान के चाबहार बंदरगाह पर फास्ट-ट्रैक किए गए बुनियादी ढांचे के काम के पांच दिन बाद आया है। ”विदेश मंत्री जरीफ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ईरान भारतीय मुस’लमानों के खि’लाफ संग’ठित हिं’सा की लहर की निं’दा करता है। सदियों से, ईरान भारत का मित्र रहा है। हम भारतीय अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे सभी भारतीयों की भलाई सुनिश्चित करें और संवेदनहीन ठ’गी न होने दें। पथ आगे शांतिपूर्ण संवाद और कानून के शासन में निहित है।”विदेश मंत्रालय को अभी भी दिल्ली के दं’गों की ईरानी मंत्री की निं’दा का जवाब नहीं मिला है। जनवरी के रायसीना डायलॉग में ज़रीफ़ भारत के सबसे बड़े विदेश नीति चर्चा मंच के प्रमुख अतिथि थे। उन्होंने दोनों देशों के 19 वें संयुक्त आयोग की बैठक के लिए दिसंबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर की मेजबानी भी की। Report@theworldnewshindi


No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...