Sunday, February 23, 2020

हौजरानी प्रोटेस एक महीना प्रशासन पुरानी रंगत में

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर के गांधी पार्क में ठीक एक महीने पहले 23 जनवरी को कॉलोनी के लोग NRC, CAA, CAB ओर NPR के विरुद्ध प्रोटेस के लिये बैठे थे उस समय भी पुलिस प्रदर्शनकारियों को पार्क से हटाने की कोशिश कर रही थी मगर कामयाब न हो सकी, पार्क में शांतिपूर्ण ढंग से प्रोटेस दीन रात चल रहा था, ये प्रोटेस महीने भर चलेगा ऐसा प्रशासन को नही लगता था, प्रोटेस में कई बड़ी हस्तियों ने समाज के सामने अपनी बात रखी, आज 23 फरवरी को भीम आर्मी चंद्र शेखर आज़ाद के भारत बंद के समर्थन में गांधी पार्क में एक विशाल रैली का आयोजन करा गया जिसमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग व इलाके के ज़िम्मेदार लोग शामिल हुय, ये रैली दोपहर 3 बजे स्टार्ट हुई, पार्क के साइड से प्रेस इन्कलेव रोड़ पर जाने के रास्ते पर दोपहर से ही बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही सभी रास्ते बंद रहे, रैली हौजरानी, मालवीय नगर, मैक्स हॉस्पिटल मेन रोड, खिड़की विलेज होते हुय वापस गांधी पार्क पहुंच रही थी, लोगो की माने तो वो शांतिपूर्ण ढंग से रैली कर रहे थे उनका रोड को जाम करने का कोई इरादा नही था, भीड़ काफी ज्यादा थी, धक्का मुक्की में कुछ लोग गिर भी गय, मगर पुलिस की कार्यवाही देख कर लगता है कि वो प्रदर्शन खत्म कराना चाहती थी, लाठी चार्ज में कई लोगो को चोटें आई हैं जिन्हें पंडित मदन मोहन मालवीय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, पुलिस के जवान भो चोटिल हुय हैं, घायलों की मदद के लिये खुद स्थानिय के विधायक सोमनाथ भारती घायलों के बीच मौजूद रहे, 

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...