Thursday, February 27, 2020

हरियाणा मंत्री बोले- दंगे तो होते रहते हैं

देश की राजधानी में पिछले तीन दिनों से हिंसा हो रही है जिसमें अभीतक 35 लोगों की जान चली गयी हैं। हिंसा इतनी भयानक रूप में हुई है की अभी सैकड़ों घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली के उत्तरीपूर्वी हिस्से में इस हिंसा में सैकड़ों लोगों की ज़िंदगी भर की कमाई को भीड़ द्वारा जलाकर ख़ाक कर दिया गया। दिल्ली में हुए इस भयावह हिंसा को लेकर जहां एक ओर सभी लोग चिंतित और भय में है। वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार में ऊर्जा मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा कि ‘दंगे जिंदगी का हिस्सा, ये तो होते रहते हैं।’ उन्होंने कहा कि दंगे तो होते रहते हैं, पहले होते रहे हैं, ऐसा नहीं है, जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई, तो पूरी दिल्ली जलती रही, ये तो जिंदगी का हिस्सा है, जो होते रहते हैं रंजीत चौटाला हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं। 
दिल्ली हिंसा को लेकर हरियाणा में खट्टर सरकार के मंत्री रंजीत चौटाला के ऐसे असंवेदनशील बात बोलने पर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दंगाई नेताओं पर निशाना साधा है। कुमार विश्वास ने कहा- ”ये बोलो मंत्री जी की तुम्हारे जैसों की ज़िंदगी का हिस्सा है,आम हिंदुस्तानी की ज़िंदगी का नहीं ! जब तक दंगे नहीं होंगे तुम जैसे परजीवियों की दुकान सत्ता के सामान से कैसे भरेगी ? मरती रहे जनता, तुम्हारा काम बनाता।” बता दें की दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार में मंत्री रंजीत चौटाला से मीडिआ ने सवाल किया। बीजेपी नेता ने जवाब में कहा की ‘‘..दंगे तो होते रहे हैं, पहले भी होते रहे हैं। फिर चाहे इंदिरा गांधी की हत्या हो, तब भी दिल्ली जलती रही। ऐसा नहीं है..ये तो पार्ट ऑफ लाइफ है,जो होता रहता है।’ boltahindustan

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...