Saturday, February 29, 2020

हौजरानी: तनाव के बीच भी प्रोटेस जारी

दिल्ली : CAA, CAB, NRC और NPR को लेकर हौजरानी में बीते 23 जनवरी से प्रदर्शन जारी है। हौजरानी में वक्ता समय समय पर प्रदर्शनकारी महिलाओं को संबोधित कर रहे हैं, उत्तरी पूर्वी दिल्ली के मौजपुर, नूर ईलाही, विजय पार्क, कबीर नगर, मुस्तुफाबाद, शिव विहार की हिंसाा के कारण हौजरानी के गांधी पार्क प्रोटेस स्थान के आसपास पुलिसकर्मी भारी संख्या में तैनात हैं, वहीं पार्क से मुख्य मार्ग तक आने वाली सड़क को बैरीकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। तनाव के बीच बारिश होने के बावजूद भी लोगों के हौसले कम नहीं हो रहे।

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...