Sunday, February 16, 2020

जामुन वाला पार्क : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों को यातायात के नियम बताए

अपेक्षा सोसाइटी द्वारा  सिलेक्ट सिटीवाक तथा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस  के सहयोग से बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा पर  ड्राइंग  कंपटीशन का आयोजन जामुन वाला पार्क (सिलेक्ट सिटी के सामने) मे  किया गया । इस मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने उपस्थित बच्चों और  लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा छोटे-छोटे  उदाहरणों और नाटक के माध्यम से तथा तरह-तरह की  यातायात नियम के सवालों पूछ कर कार्यक्रम में रोचकता ला दी।
इसके बाद यहां पर कई कालोनी के छोटे-छोटे बच्चों ने  सड़क सुरक्षा विषय पर ड्राइंग बनाकर  जो प्रयास किये जो बहुत ही  सराहनीय रहे  कार्यक्रम के अतिथियों  ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर श्री अश्विनी खोसला जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए  यातायात नियमों के बारे में बताया तथा उनको पालन करने की अपील की । तथा शिक्षा समिति के अध्यक्षा डॉ नंदिनी शर्मा ने बच्चों से तथा  उपस्थित लोगों से हाथ उठवाकर सड़क यातायात के विभिन्न नियमों को पालन करने की अपील की।  उसके बाद अतिथियों ने सबसे अच्छी ड्राइंग बनाने वाले को बच्चों को पुरस्कार देकर  उत्साह बढ़ाया  । इसके  साथ ही सभी बच्चों को सर्टिफिकेट तथा जलपान भी दिया गया। अंत मे अपेक्षा सोसायटी के अध्यक्ष दिनेश अवस्थी ने सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों,  उपस्थित लोगों का और कार्यक्रम के सहयोगी सिलेक्ट सिटी वाक और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया ।

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...