क़ुतुब रोड की सड़क का हुआ सत्यानाश
दिल्ली: क़ुतुब रोड के बाबू राम सोलंकी मार्ग पर किरोड़ीमल स्कूल के सामने बनी दोनों सड़कों में पिछले कुछ दिन पहले सीवर की खुदाई के कारण सड़क के बीच मे खुदाई की गई । समाजिक कार्यकर्ता राजेश वधवा कहते हैं कि सीवर डाले 15 दिन से ऊपर हो गए हैं लेकिन आज आज भी खुदाई के कारण यहां सड़क पर धूल मिट्टी उड़ कर पूरे आसपास के क्षेत्र को प्रदूषित कर रही है और सड़क पर वाहनों का आवागमन भी बंद पड़ा है PWD ओर दिल्ली जल बोर्ड के विभाग से अनुरोध है कि शीघ्र यहां पर सड़क की मरम्मत करवाई जाये ताकि सड़क पर पड़े मलबे को हटाकर यहां शीघ्र सड़क चालू हो पाए ।
No comments:
Post a Comment