Thursday, July 4, 2019

25 साल में 5 गुना बढ़ीं बच्चों से बलात्कार की घटनाएं, रिपोर्ट में खुलासा

mtmediadelhi.blogspot.com: बच्चों से बलात्कार घटनाओं में 5 गुना इजाफा होने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्युदर घटी है और उन तक शिक्षा की पहुंच बढ़ी है। यह खुलासा 6 चाइल्ड राइट ऑर्गनाइजेशन्स समूह की रिपोर्ट में हुआ है। चाइल्ड फंड इंडियाए प्लान इंडियाए एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेज इंडिया टेर्रे डेस होम्स और वर्ल्ड विजन इंडिया ने बुधवार को जॉइनिंग फोर्सेस के बैनर तले यह रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट का शीर्षक है चाइल्ड राइट्स इन इंडिया। इस रिपोर्ट में बच्चों के सेक्स रेशियोए चाइल्ड मैरिज समेत 15 मानकों को लेकर रिपोर्ट जारी की।
360 में 297 अंकों के साथ तमिलनाडु चाइल्ड राइट्स के मामले में सबसे पुदुच्चेरी सबसे अच्छा केंद्र शासित प्रदेश बनकर सामने आया। जबकि सबसे खराब राज्यों में 116 अकों के साथ राजस्थानए 105 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश और 100 अंकों के साथ झारखंड सबसे खराब राज्य के रूप में सामने आए। रिपोर्ट में एनसीआरबी के आंकड़ों को हवाला देकर कहा गया है कि 1994 में बच्चों से बलात्कार की 3ए986 घटनाएं सामने आई थीं जबकि 2016 में 19765 घटनाएं दर्ज की गई। 2016 में बच्चों से जुडे कुल अपराध 106958 दर्ज किए गए। जिनमें से 52 फीसदी मामले अपहरण और 34 फीसदी मामले यौन अपराध के थे जिसमें बलात्कार भी शामिल है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इस दौरान बड़ी में संख्या में बच्चों का अपहरण किया गया। यह अपहरण सिर्फ बलात्कार के लिए नहीं बल्कि बाल मजदूरी और भीख मंगाने जैसे कामों के लिए किया गया।
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...