Friday, July 19, 2019

निजामुददीन में गन्दगी की भरमार

एक ओर पुरे भारत में स्वच्छ भारत अभियान चालू है दुसरी तरफ देष की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक क्षेत्र हजरत निजामुद्दीन की सुन्दर नरसरी डीपीएस मथूरा रोड मे बढती सीवर के पानी और गन्दगी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है लोगों ने क्षेत्र के किसी भी अधिकारी तथा कोई विभाग को नहीं छोडा है जिससे समस्या के बारे में अवगत न कराया हो, लेकिन हमारे क्षेत्रीय अधिकारी सिर्फ आषवासन देते हैं
गोल चक्क्र की मस्जिद के पास सबसे बुरी हालत है,  इस गन्दगी से लोगों को जूझते हुए 2 साल से ज्यादा का समय हो गया परन्तू इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, प्रषासन भी पुरी तरह से इस क्षेत्र में कोई भी कार्य करने में लापरवाही कर रहा है, अब हालात ये चुके हैं कि लौग बिमारी का षिकार बन रहे हैं, क्षेत्र में सफाई की समस्या दिन प्रदिन बढती जा रही है, लेकिन प्रषासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा, 

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...