Monday, July 22, 2019

डोकलाम विवाद -डोभाल वार्ता

सीमा पर पकड़ बनाने को ,भारत पर अकड़ दिखाने को ।
भूटान देश की सरहद पर , आया  क्यों  हमें डराने  को ।।

खिंच गया माथ संसय लेखा ,टूटी अतिक्रमण की रेखा ।
अपनी सीमा की रक्षा में , ढुकलाम दिखा प्रतीक्षा में ।
राजा भूटान भि दिखे विकल,  सैना भारत की गयी संभल ।
ड्रैगन तन कर के खड़ा हुआ ,दादा बन कर के अड़ा हुआ ।
भारत की सैना पहुँच गयी ,ड्रैगन को सबक सिखाने को ।
भूटान देश की सरहद पर ,आया क्यों हमें  डराने को ।।1

लकिन वो जिद कर बैठा था ,उल्टा भारत पर ऐठा था ।
सेनायें सम्मुख आयी थी ,आपस में हाथा पायी थी ।
लड़ने को  वो तैयार खड़ी,रण चंडी पैर पसार खड़ी ।
डोभाल बीजिंग को धाये,जिंगपिंग को समझा के आये ।
बोले शांति का दूत मान , आया विध्वंश बचाने को ।
भूटान देश की सरहद पर ,आया क्यों हमें  डराने को ।।2

अपना पूरा रुख जता दिया ,सीधे शब्दों में बता दिया ।
भारत ना बासठ वाला है ,अब तेरे लिये उठाला है ।
भारत की टीस बढ़ायेगा ,टुकड़े टुकड़े हो जायेगा ।
यदि मर्यादा तू तोड़ेगा ,अपनी ही किस्मत फोड़ेगा ।
मैं बुद्ध भूमि से आया हूँ, तेरा मन शुद्ध कराने को ।
भूटान देश की सरहद पर , आया क्यों हमें डराने को ।।3

भारत ना रुकने वाला है ,सम्मुख ना झुकने वाला है ।
ना ढोकलाम ले पायेगा ,अक्साई भी दे जायेगा ।
ना चल असाध्य को साधन तू ,ना चल भारत को बांधन तू ।
हम बुद्ध भाव सौदाई हैं ,तू बुद्ध धर्म अनुयायी है ।
मैं रात विताने ना आया ,आया औकात दिखाने को ।
भूटान देश की सरहद पर ,आया क्यों हैं  डराने को ।।4

हमने दुनियां को बुद्ध दिये ,महा भारत जैसे युद्ध दिये ।
तू रख अपनी धरती तमाम ,हम छोड़ेंगे ना डोक लाम ।
यदि बात समझ में ना आयी,तो रोयेंगी चीनी मायी ।
बोटी बोटी कट जायेंगे ,हम इंच नहीं हट पायेंगे ।
बच्चा बच्चा तैयार खड़ा ,भारत माँ पर मिट जाने को ।
भूटान देश की सरहद पर ,आया क्यों हमें डराने को ।।5

जल सैना ताकत जानी नहीं ,थल सेना आफत जानी नहीं !
जाटों का हमला देखा नहीं ,सिक्खों का अमला देखा नहीं !
गढवाली देखे ना लड़ते ,रण चंडी खप्पर ले चढ़ते !
तू मर्द मराठे देख जरा ,यदुवंशी पटठे देख जरा !
गुरखों का टोला आता है , चंडी पर भेंट चढ़ाने को !
भूटान देश की सरहद पर ,आया क्यों हमें डराने को ।।6

तूने भारत को जाना ना ,तू सही सही पहचाना ना !
राणा के वंशज देख खड़े ,अकबर के अंशज देख खड़े !
घट घट में राम की वर्षा है ,हर परशुराम कर फरसा है !
वो धरा लाल हो जाएगी ,कल का सवाल हो जाएगी !
पूरी दुनियाँ फिर कोसेगी ,चीनी की जात मिटाने को !
भूटान देश की सरहद पर  ,आया क्यों हमें डराने को ।।7

ये इतना भीषण रण होगा ,दोनों के लिये क्षरण होगा !
धरती अंबर सब डोलेंगे ,शिव नेत्र तीसरा खोलेंगे !
जब मान सरोवर में शंकर ,फूटेंगे हो कंकर कंकर !
धरती पानी  पानी होगी ,तेरी ज्यादा हानी होगी !
भारत की ताकत का तुझको ,आया अंदाज कराने को !
भूटान देश की सरहद पर , आ गया क्यों हमें  डराने को ।।8

हुंकार तू सुन ले रघुपति की ,फुँकार तू सुन ले नगपति की !
जापान लड़ेगा भारत संग ,दक्षिण कोरिया भी करे जंग !
तेरी गति वापस मोडन को ,तैयार ट्रम्प मुँह तोड़न को !
न चिन्न तेरा बच पायेगा,तू छिन्न भिन्न हो जाएगा !
वंशज हूँ विश्व गुरु का मैं ,आया हूँ पाठ पढाने को !
भूटान देश की सरहद पर ,आया क्यों हमें डराने को ।।9

झगड़ा ना देखे ओर छोर ,ना बात राड की बढ़ा और !
कुछ हासिल ना कर पाएगा ,व्यापार ठप्प हो जाएगा !
दोनों की जनसंख्या भारी ,दोनों की बड़ी ज़िम्मेदारी !
ये धरा हरी सिंह नलवा की ,कविता है "हलधर "जसुवा की !
सब देश ताक में बैठे हैं ,हम दोनों के भिड़ जाने को !
भूटान देश की सरहद पर ,आया क्यों हमें डराने को ।।10

जसवीर सिंह 'हलधर'
देहरादून उत्तराखंड --248001

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...