Monday, July 1, 2019

दिल्‍ली में 30 दिन में 16 मर्डर, हाई कोर्ट कल करेगा जनहित याचिका पर सुनवाई

mtmediadelhi.blogspot.com : देश की राजधानी दिल्ली में पिछले तीस दिनों में 16 मर्डर पर दिल्‍ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका में केंद्र सरकार को दिल्‍ली पुलिस को सुरक्षा के उपाय के लिए निर्देश देने की मांग की गई है। इसमें दिल्‍ली पुलिस का अपग्रेडेशन और अतिरिक्‍त पुलि‍स बलों की बहाली का निर्देश देने की मांग की गई है।

बता दें दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है। इस पर हाल में ही दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्‍ली पुलिस पर भी सवाल उठाए थे। नई दिल्ली में बीते कुछ समय से अलग-अलग क्षेत्रों में मर्डर की कई वारदातें हो चुकी हैं। पिछली वारदातें  दिल्ली की महरौली इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बीमारी से तंग आकर अपने बच्चों को रात को सोते समय ही मौत कि घाट उतार दिया था। एक और घटना वसंत विहार की है। एक अपार्टमेंट में बुजुर्ग पति-पत्नी और नौकरानी की गला रेत कर हत्या कर देने कि घटना सामने आई थी। वहीं एक घटना मोहन गार्डन थाना क्षेत्र कि है दृष्टिबाधित शिक्षक और पत्नी की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। वहीं एक और छात्र के मर्डर की घटना ने चौंका दिया था। यह हत्‍या शक के कारण हुई थी। पड़ोस में रहने वाले गुलाब यादव नाम के व्यक्ति ने छात्र कि हत्या कर दी थी। हालांकि सभी मामलों में पुलिस ने अपनी कई टीमें को खुलासा करने में लगाई हुई है। पुलिस को अभी इन सभी मामलों में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जो मर्डर के इन मामलों का खुलासा करने में एक अहम भूमिका निभाएंगे।

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...