Monday, July 15, 2019

हौजरानी जहांपनाह: कॉलोनी में विकास के नाम पर कुछ हुआ नहीँ

mtmediadelhi.blogspot.com : मालवीय नगर के हौजरानी जहांपनाह के चर्च के सामने वाली गली में दिल्ली जल बोर्ड ने 2साल पहले सीवर लाइन के लिय गली खोदी, सीवर लाइन डाली, मगर दुबारा सड़क बनाना भूल गया, बारिश का मौसम शुरू हो गया, सड़क टूटी होने के कारण बारिश का पानी गली में जमा हो गया, पैदल ओर दो पहिया चालक सभी गली के लोग परेशान हैं, आम आदमी विधायक सोमनाथ भारती से सड़क के बारे में कई बार बोला गया, मगर विधायक 1 साल से गली बनाने के देते आए हैं आश्वासन, इस गली के लोग नारकीय जीवन जीने को तैयार, कॉलोनी में विकास के नाम पर कुछ हुआ नहीँ, आश्वासन के सिवा कुछ मिला भी नही,

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...