mtmediadelhi.blogspot.com : साउथ दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा के हौजरानी जहांपनाह में पिछले कई दिनों से सेानिया विहार की सप्लाई न के बराबर हो रही है इलाके में भयंकर जल संकट बन गया, केजरीवाल सरकार की मुफत पानी के चक्कर में पानी नहीं मिल रहा, एक टाइम की पानी की सप्लाई से पानी की जरूरत पूरी नहीं हो रही, विधायक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार से कहना चाहता हु कि आप भले ही पानी फ्री मत दो मगर समय पर फल सप्लाई तो दो, क्योकि पानी के चक्कर में कई काम पेडिंग रह जाते हैं। लौग पानी खरीदने को मजबूर हैं। लौग सुबह 4 बजे से उठ कर पानी की मोटर चलाते हे मगर सिर्फ कुछ समय के लिए ही पानी आता है,
इस बारे में क्षेत्रीय विधायक आप पार्टी सोमनाथ भारती से कई बार षिकायत की मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही जबकि खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष है वह चाहे तो समस्या का एक दिन में ही समाधान हो जाए मगर विधायक भी हमारी इस समस्या को बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे।
No comments:
Post a Comment