mtmediadelhi.blogspot.com: आज के समय में सेाश्ल मीडिया पर सीरिया में हो रहे बेकसूरों की हत्या पर हजारों फोटो व वीडियों बहुत ही तेजी से वायरल हो रहे हैं और हो भी क्यों नाए फोटो व वीडियों देख कर जहां इक ओर दिल से रहम की दुआ निकलती है वहीं दुसरी ओर आंखें भी नम हो रही है और इक बडा सवाल सामने आ रहा है कि आखिर मुस्लिम देष क्या कर रहे हैं मानव अधिकार इस दिषा क्या कदम उठा रहा हैए संयुक्त राश्ट्र संघ क्या कर रहा है जो सीरिया में बेकसूरों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। क्या आज हम सीरिया में जो हो रहा है उसे चुपचाप देखते रहेंए सिर्फ सीरिया की बर्बादी तबाही की फोटो वायरल करके क्या हम अपने कर्तव्य को पूरा कर रहे हैं अगर ऐसा है तो हमें कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि कल को अगर हम परेशान हों तो कोई हमें मदद करने आगे आएगा।
एक सवाल ये भी है कि हम यहां से कर भी क्या सकते हैं घ् आज जरूरत है कि हमें धर्म से उपर उठ कर मानवता के नाते सीरिया के लिए प्रार्थना करनी चाहिएए और जो संगठन मानव सेवा के लिए हमारे बीच मौजूद हैं उन्हें भरपूर मदद करें ताकि वह सीरिया के लोगों की मदद करें।
एक सवाल ये भी है कि हम यहां से कर भी क्या सकते हैं घ् आज जरूरत है कि हमें धर्म से उपर उठ कर मानवता के नाते सीरिया के लिए प्रार्थना करनी चाहिएए और जो संगठन मानव सेवा के लिए हमारे बीच मौजूद हैं उन्हें भरपूर मदद करें ताकि वह सीरिया के लोगों की मदद करें।
No comments:
Post a Comment