Sunday, July 28, 2019

भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं विश्व विख्यात वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साहब


ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले! ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है!! आज का दिन हम भारत वासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्दुल कलाम की चौथी पुण्यतिथि पर आज (27 जुलाई) पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। साल 2015 में आज ही के दिन शिलॉन्ग  के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट में स्पीच देने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। ए पी जे अब्दुल कलाम को भारतीय मिसाइल प्रणाली और अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में बेहद आम परिवार में हुआ था.जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा!
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता!!आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर पूरा राष्ट्र कृतज्ञता के साथ श्रद्धांजलि दे रहा है। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की आज 4थी पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, जितेंद्र सिंह समेत देश के तमाम बड़े नेता और देशवासी उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने उनको विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि उन्हें उनसे निजी और प्रोफेशनल तौर पर जुड़ने का मौका मिला था जो उनके लिए एक बड़ी बात है। वहीं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने  लिखा , 'पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी को नमन' भूपेंद्र सिंह  हूडा ने ट्वीट किया "विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् - शत् नमन।
युवा पीढ़ी के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया." भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं विश्व विख्यात वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।डॉ. कलाम साहब ने भारत को महाशक्ति बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं।उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी हैं।जय हिंद. आखिर में मैं यही कहना चाहता हूं मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम साहब के योगदान को हर भारतवासी हमेशा याद रखेगा. हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा!!

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...