उतुंग करगिल के रण में क्या भीषण युद्ध नजारा था ।
दुश्मन जिंदा ना बच पाये बस ये अभियान हमारा था ।।
शांति वार्ता की बस में शत्रु भारत में घुस बैठे ,
वीर अटल मक्कार मुसर्रफ के झांसे में फस बैठे ,
सरकारी गहमा गहमी में यूँ समय बीतता चला गया,
नापाक पड़ौसी के हांथों भारत महान फिर छला गया,
जब फौजों को भनक लगी शत्रु ने सरहद पार किया ,
चोटी पर जगह बना बैठा और चौकी पर अधिकार किया ,
तब फोजों को फरमान मिला अब मारो इस पाखंडी को ,
मदिरा शोणित की पिला पिला खुस करो काल रण चंडी को ,
दुश्मन का लाभ निराला था चोटी का उसे सहारा था ।
उतुंग करगिल के रण में क्या भीषण युद्ध नजारा था ।।1
दुश्मन चोटी पर काबिज था सेना घाटी में जमी हुई ,
कैसे हिमगिरी पर कब्जा हो जनरल की सांसें थमी हुई,
चींटी भाँती सैनिक टुकड़ी तोपो को ले के चढ़ती थी ,
तब ताप शून्य से नीचे था ऊँचे पर सांस उखड़ती थी ,
गोलियां बरसती थी रण में हम भारत माता गाते थे ,
गोले नीचे से दाग दाग दुश्मन के होश उड़ाते थे ,
बाहे गुरु जय बोले था कोई बोले था जय जय शंकर ,
तब हर हर महादेव नारों से गूंजे नगपति के कंकर ,
उस बर्फानी मौसम ने उगला शोलों का यलगरा था ।
उतुंग करगिल के रण में क्या भीषण युद्ध नजारा था ।।2
बफोर्स चढ़ी जब पर्वत पर गोले बरसाना शुरू किया ,
उठ गई लपट हिम खंडों में तूफान मचाना शुरू किया ,
इस तरह घनकती थी तोपें क्षण क्षण गोले बरसाती थी ,
अरि खबरदार तब तक बारूदी वज्र गिरातीं थी ,
तोपों से गोले दाग दाग दहलाया दुष्ट बवाली को ,
शोणित की मदिरा पिला पिला कर दिया तुष्ट रण काली को ,
नभ थल सेना थी एक साथ अस्त्रों शास्त्रों का जाल बिछा ,
बंकर में दुश्मन चीख उठा हाय अल्ला हमारी जान बचा ,
तब लहू लुहान हुआ हिम गिरि दिखता शोणित फब्बारा था ।
उतुंग करगिल के रण में क्या भीषण युद्ध नजारा था ।।3
चिड़ियों पर बाज झपटने सा भारत के सैनिक टूट पड़े ,
अल्ला अल्ला की चीख उठी हथियार छोड़ हो गए खड़े ,
नभ थल सेना ने मिला हाथ प्रलयंकर अस्त्र प्रहार किए ,
बंकर के अंदर छुपे हुए सारे दुश्मन संहार किये ,
दहल उठी पूरी घाटी इस तरह युद्ध का हुआ अंत ,
नदियां तरुबर पक्षी रोये खुद साक्ष्य बना अम्बर अनंत ,
इस भीषण युद्ध विभीषिका में हमने भी लाल गंवाए है,
कुछ ऐसे वीर बाँकुरे थे ना घर तक वापस आये है ,
योद्धा का शव आँगन आया दो शब्द गगन में डोल रहे ,
बिटिया तुतला पूंछ रही मेले पाप क्यों नहीं बोल रहे ,
बच्ची की करुण पुकारें सुन टूटा नभ से कोई तारा था ।
उतुंग करगिल के रण में क्या भीषण युद्ध नजारा था ।।
दुश्मन जिंदा ना बच पाये बस ये अभियान हमारा था ।।
शांति वार्ता की बस में शत्रु भारत में घुस बैठे ,
वीर अटल मक्कार मुसर्रफ के झांसे में फस बैठे ,
सरकारी गहमा गहमी में यूँ समय बीतता चला गया,
नापाक पड़ौसी के हांथों भारत महान फिर छला गया,
जब फौजों को भनक लगी शत्रु ने सरहद पार किया ,
चोटी पर जगह बना बैठा और चौकी पर अधिकार किया ,
तब फोजों को फरमान मिला अब मारो इस पाखंडी को ,
मदिरा शोणित की पिला पिला खुस करो काल रण चंडी को ,
दुश्मन का लाभ निराला था चोटी का उसे सहारा था ।
उतुंग करगिल के रण में क्या भीषण युद्ध नजारा था ।।1
दुश्मन चोटी पर काबिज था सेना घाटी में जमी हुई ,
कैसे हिमगिरी पर कब्जा हो जनरल की सांसें थमी हुई,
चींटी भाँती सैनिक टुकड़ी तोपो को ले के चढ़ती थी ,
तब ताप शून्य से नीचे था ऊँचे पर सांस उखड़ती थी ,
गोलियां बरसती थी रण में हम भारत माता गाते थे ,
गोले नीचे से दाग दाग दुश्मन के होश उड़ाते थे ,
बाहे गुरु जय बोले था कोई बोले था जय जय शंकर ,
तब हर हर महादेव नारों से गूंजे नगपति के कंकर ,
उस बर्फानी मौसम ने उगला शोलों का यलगरा था ।
उतुंग करगिल के रण में क्या भीषण युद्ध नजारा था ।।2
बफोर्स चढ़ी जब पर्वत पर गोले बरसाना शुरू किया ,
उठ गई लपट हिम खंडों में तूफान मचाना शुरू किया ,
इस तरह घनकती थी तोपें क्षण क्षण गोले बरसाती थी ,
अरि खबरदार तब तक बारूदी वज्र गिरातीं थी ,
तोपों से गोले दाग दाग दहलाया दुष्ट बवाली को ,
शोणित की मदिरा पिला पिला कर दिया तुष्ट रण काली को ,
नभ थल सेना थी एक साथ अस्त्रों शास्त्रों का जाल बिछा ,
बंकर में दुश्मन चीख उठा हाय अल्ला हमारी जान बचा ,
तब लहू लुहान हुआ हिम गिरि दिखता शोणित फब्बारा था ।
उतुंग करगिल के रण में क्या भीषण युद्ध नजारा था ।।3
चिड़ियों पर बाज झपटने सा भारत के सैनिक टूट पड़े ,
अल्ला अल्ला की चीख उठी हथियार छोड़ हो गए खड़े ,
नभ थल सेना ने मिला हाथ प्रलयंकर अस्त्र प्रहार किए ,
बंकर के अंदर छुपे हुए सारे दुश्मन संहार किये ,
दहल उठी पूरी घाटी इस तरह युद्ध का हुआ अंत ,
नदियां तरुबर पक्षी रोये खुद साक्ष्य बना अम्बर अनंत ,
इस भीषण युद्ध विभीषिका में हमने भी लाल गंवाए है,
कुछ ऐसे वीर बाँकुरे थे ना घर तक वापस आये है ,
योद्धा का शव आँगन आया दो शब्द गगन में डोल रहे ,
बिटिया तुतला पूंछ रही मेले पाप क्यों नहीं बोल रहे ,
बच्ची की करुण पुकारें सुन टूटा नभ से कोई तारा था ।
उतुंग करगिल के रण में क्या भीषण युद्ध नजारा था ।।
जसवीर सिंह 'हलधर'
देहरादून उत्तराखंड --248001
देहरादून उत्तराखंड --248001
No comments:
Post a Comment