मौत और जिंदगी में सुलह हो गयी ।
नींद सपने सजाकर कलह बो गयी ।।
मोड़ पे हम मिलेंगे ये वादा किया ।
हमने पूरा नहीं सिर्फ आधा किया ।
सिलसिला जीवनी का शुरू हो गया,
जिंदगी की हमारी वजह खो गयी ।
मौत और जिन्दगी में सुलह हो गयी ।।
उम्र स्वागत में उसके खड़ी हो गयी ।
हम को ऐसा लगा वो बड़ी हो गयी ।
देह गलती रही साथ चलती रही ,
देख जिंदा झमेले वो खुद रो गयी ।
मौत और जिंदगी में सुलह हो गयी ।।
मैं कहाँ हूँ गलत यह मुझे तू बता ।
सामने वार कर यूँ न मुझको सता ।
हौसलों का शजर मान मेरा सफ़र ,
छोड़ दावे पुराने वहीं सो गयी ।
मौत और जिंदगी में सुलह हो गयी ।।
गम मुझे जो मिला मैंने माना सिला ।
नहीं अपनो परायों से मुझको गिला ।
दर्द पीता रहा घाव सीता रहा ,
पाप "हलधर"के सारे कलम धो गयी ।
मौत और जिंदगी में सुलह हो गयी ।।
जसवीर सिंह 'हलधर'
ए-30 एम डी डी ए कालोनी
चंदर रोड डालनवाला देहरादून
उत्तराखंड --248001
नींद सपने सजाकर कलह बो गयी ।।
मोड़ पे हम मिलेंगे ये वादा किया ।
हमने पूरा नहीं सिर्फ आधा किया ।
सिलसिला जीवनी का शुरू हो गया,
जिंदगी की हमारी वजह खो गयी ।
मौत और जिन्दगी में सुलह हो गयी ।।
उम्र स्वागत में उसके खड़ी हो गयी ।
हम को ऐसा लगा वो बड़ी हो गयी ।
देह गलती रही साथ चलती रही ,
देख जिंदा झमेले वो खुद रो गयी ।
मौत और जिंदगी में सुलह हो गयी ।।
मैं कहाँ हूँ गलत यह मुझे तू बता ।
सामने वार कर यूँ न मुझको सता ।
हौसलों का शजर मान मेरा सफ़र ,
छोड़ दावे पुराने वहीं सो गयी ।
मौत और जिंदगी में सुलह हो गयी ।।
गम मुझे जो मिला मैंने माना सिला ।
नहीं अपनो परायों से मुझको गिला ।
दर्द पीता रहा घाव सीता रहा ,
पाप "हलधर"के सारे कलम धो गयी ।
मौत और जिंदगी में सुलह हो गयी ।।
जसवीर सिंह 'हलधर'
ए-30 एम डी डी ए कालोनी
चंदर रोड डालनवाला देहरादून
उत्तराखंड --248001
No comments:
Post a Comment