(mtmediadelhi.blogspot.com) नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में पंचशील विहार के लोगों ने बिना बरसात के उनके इलाके में गाद से भरी सड़कों, गड्ढों पर विरोध प्रदर्शन किया। इस अनूठे प्रदर्शन में उन्होंने गड्ढों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं आप सरकार के मंत्रियों, विधायकों के नाम पर नामकरण कर दिया। दिल्ली सरकार व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आज पंचशील विहार के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन बताया कि क्षेत्रीय विधायक सौरभ भारद्वाज पूरी तरह से विफल रहे हैं। चिराग दिल्ली के पंचशील विहार के लोगों का कहना था कि बड़े-बड़े गढ्ढों के कारण इस रोड में आये दिन हादसे होते हैं और सीवर का पानी भी यहां की सड़कों में भरा रहता है बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनके स्कूल की यूनिफॉर्म खराब हो जाती है और आवागमन में लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लेकिन इन सबके वाबजूद भी इस समस्या के प्रति न तो सरकार और न ही उसके कोई नुमांइदे इस बात की सुध लेने आते हैं।आज स्थानीय लोगों ने प्रतिभा सूरज चौहान के इस असुविधा से परेशान होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रियों एवं विधायक के पोस्टर लगा कर सभी गढ्ढों का नामकरण कर दिया। सभी गढ्ढों को केजरीवाल समेत उनके मंत्री, विधायकों के नाम दे दिए गए । सूरज चौहान और श्रीमती प्रतिभा चौहान की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने पंडित को बुलाकर सभी गढ्ढों के नाम अरविंद और उसकी टीम के नाम पर रख दिए। स्थानीय लोगों का कहना था कि आने वाले बरसात के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ जाएगी इसीलिए वो यह प्रदर्शन कर रहें हैं उन्हें उम्मीद है की शायद केजरीवाल के बहरे कान इस प्रदर्शन की गूंज से खुल जायें और वह उनकी समस्या का निदान करवाएं। स्थानीय लोगों ने कहा कि समस्या वर्षों से बनी हुई है अगर यह समस्या जल्द दूर नहीं की गई तो इस क्षेत्र के लोग हाइवे को जाम कर वहां धरने पर बैठेंगे।
मिल्यन टाइम्स सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है ये एक छोटे से छोटे व्यक्ति की आवाज़ को प्रशासन पहुंचाने का प्लेटफार्म है यहाँ हम आम जनता से जुड़े मुद्दे पब्लिश करेंगे, कोशिश रहेगी कि उसका बेस्ट रिजल्ट सामने आए, हमें अपनी प्रतिक्रिया देते रहें। हमारे साथ रहें। हमारी ताकत बनें। Helpline No. +91-9953491534 Email id; milliontimesnews@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा
दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...
-
दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...
-
समाज में उत्कृष्ट समाजसेवियों और पत्रकारों को सम्मान : 1971 के भारत पाक युद्ध के शहीद आशिक़ अली सैफी की पत्नी व परिवार सम्मानित नई दिल्ली ...
-
बावनखेड़ी कांड के आरोपी शबनम और सलीम की फांसी की चर्चा तेज है, शबनम देश की पहली ऐसी महिला हो सकती है जिसे अजादी के बाद फांसी हो सकता है। इसी...

No comments:
Post a Comment