Wednesday, July 17, 2019

सरकारी अव्यवस्था से त्रस्त लोगों ने कर दिया गड्ढों का नामकरण संस्कार

(mtmediadelhi.blogspot.com) नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में पंचशील विहार के लोगों ने बिना बरसात के उनके इलाके में गाद से भरी सड़कों, गड्ढों पर विरोध प्रदर्शन किया। इस अनूठे प्रदर्शन में उन्होंने गड्ढों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं आप सरकार के मंत्रियों, विधायकों के नाम पर नामकरण कर दिया। दिल्ली सरकार व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आज पंचशील विहार के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन बताया कि क्षेत्रीय विधायक सौरभ भारद्वाज पूरी तरह से विफल रहे हैं। चिराग दिल्ली के पंचशील विहार के लोगों का कहना था कि बड़े-बड़े गढ्ढों के कारण इस रोड में आये दिन हादसे होते हैं और सीवर का पानी भी यहां की सड़कों में भरा रहता है बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनके स्कूल की यूनिफॉर्म खराब हो जाती है और  आवागमन में लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लेकिन इन सबके वाबजूद भी  इस समस्या के प्रति न तो सरकार और न ही उसके कोई नुमांइदे इस बात की सुध लेने आते हैं।आज स्थानीय लोगों ने प्रतिभा सूरज चौहान के इस असुविधा से परेशान होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रियों एवं विधायक के पोस्टर लगा कर सभी गढ्ढों का नामकरण कर दिया। सभी गढ्ढों को केजरीवाल समेत उनके मंत्री, विधायकों के नाम दे दिए गए । सूरज चौहान और श्रीमती प्रतिभा चौहान की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने पंडित को बुलाकर सभी गढ्ढों के नाम अरविंद और उसकी टीम के नाम पर रख दिए। स्थानीय लोगों का कहना था कि आने वाले बरसात के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ जाएगी इसीलिए वो यह प्रदर्शन कर रहें हैं उन्हें उम्मीद है की शायद केजरीवाल के बहरे कान इस प्रदर्शन की गूंज से खुल जायें और वह उनकी समस्या का निदान करवाएं। स्थानीय लोगों ने कहा कि समस्या  वर्षों से बनी हुई है अगर यह समस्या जल्द दूर नहीं की गई तो इस क्षेत्र के लोग हाइवे को जाम कर वहां धरने पर बैठेंगे।

No comments:

Post a Comment

हौजरानी प्रेस एन्क्लेव में बन सकता है फ्लाईओवर: 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। साकेत मैक्स अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। प...